समाचार प्लस
Breaking फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बोकारो राँची

Love Jihad: खुद को पुलिस अफसर बता और धर्म छिपाकर की थी छह शादी, रांची से पकड़ा गया

Love Jihad (Bokaro): बोकारो  के हरला थाना पुलिस ने धर्म छिपाकर और पुलिस अफसर बताकर नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी करने के प्रयास (Love Jihad) करने वाले 50 वर्षीय असलम (aslam) को रांची के रातु के अलकमर कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया है। वह रातु में भी सद्दाम नाम बताकर रह रहा था। वह अब तक अलग अलग थाना और अन्य जिलों में अपने को पुलिस वाला बताकर छह शादी कर चुका है। वह कई मामलों में जेल भी जा चुका है सिटी डीएसपी के मुताबिक पैसे का लालच देकर वह हिंदू आदिवासी और मुस्लिम लड़कियों से शादी करने का काम करता था। लड़की के घर वालों को अपनी और आकर्षित करने के लिए वह पुलिस पदाधिकारी होने की भी बात बताता था।

खुद को संजय कसेरा बताकर नाबालिग से शादी कर रहा था

पुलिस के मुताबिक हरला के कुम्हार टोला में बीते 7- 8 दिसंबर की रात में धर्म बदलकर धनबाद के भूली का रहने वाला अधेड़ असलम खान खुद को संजय कसेरा बताकर नाबालिग से शादी कर रहा था। वरमाला तक की रस्म हो चुकी थी। शादी की कई रस्में बाकी थीं, तभी उसकी पोल खुल गई कि यह हिंदू नहीं है। इसका नाम असलम खान है।   इसी बीच लोगों ने पुलिस काे सूचना दे दी,पुलिस के आने के पहले ही असलम अपनी स्कॉर्पियो लेकर भाग गया था। हालांकि, पुलिस ने उसकी ऑल्टो जब्त कर ली थी। इस मामले में पीड़िता ने असलम के विरुद्ध पुलिस अफसर बनकर डरा धमकाकर शारीरिक संबंध बनाने और धर्म छिपाकर शादी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

पुलिस के मुताबिक 2021 में वह एक मामले में चास जेल में बंद था। उन्होंने बताया कि 6 अलग अलग शादी किया है। गिरफ्तार असलम के विरुद्ध,धनबाद, तोपचाची थाना, रांची के कई थानों में मामला दर्ज है। वह एक मामले में चास जेल भी गया था।

 ये भी पढ़ें : Bettiah में अचानक ट्रेन से अलग हुई पांच बोगियां, आगे निकला इंजन

 

Related posts

बंगाल की खाड़ी में उठ रहा ‘गुलाब’, चक्रवाती तूफान को लेकर ओडिशा, आंध्र प्रदेश में हाईअलर्ट, बंगाल में भारी बारिश का अनुमान

Manoj Singh

अपर बाजार के दुकानदारों को ट्रिब्यूनल से भी मिली राहत, कार्रवाई पर लगायी रोक

Manoj Singh

भव्य समारोह में योगी आदित्यनाथ फिर बने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, 52 मंत्रियों के साथ शपथग्रहण

Pramod Kumar