समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर मनोरंजन

Poonam Pandey के लेटेस्ट फोटोशूट से सोशल मीडिया पर मचा बवाल! तस्वीरें देख फैंस हैं दंग

image source : social media

Poonam Pandey Nude Latest Photoshoot : हाल ही में सोशल मीडिया (Poonam Pandey) पर अपने नए फोटोशूट की तस्वीरों को फैन्स के साथ शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कपड़े नहीं पहने हुए हैं। पूनम पांडे ने ब्लैक एंड व्हाइट में फोटोशूट कराया है। इसके अलावा उन्होंने इस पर एक कोट भी लिखा है। उन्होंने लिखा है, ‘सब कुछ ब्लैक और व्हाइट नहीं है।’ बता दें कि पूनम पांडे के इस न्यूड फोटोशूट (Pooam Pandey Nude Photoshoot) को देखकर फैन्स को रणवीर सिंह की याद  ताजा हो गई,  क्योंकि कुछ समय पहले उन्होंने भी एक न्यूड फोटोशूट (Ranveer Singh Nude Photoshoot) कराया था जिसपर काफ विवाद भी हुआ था.

image source : social media
image source : social media

अब तक का सबसे बोल्ड अंदाज

पूनम पांडे ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट किए हैं, उन्हें देखकर फैन्स दंग रह गए हैं. बता दें कि इंस्टाग्राम पर पूनम पांडे ने पहले कुछ तस्वीरें और फिर एक रील शेयर की है जिसमें उनका अब तक का सबसे बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है. ये रील और तस्वीरों ने लॉक अप (Lock Upp) की हसीना को बिना कपड़ों के, एक न्यूड फोटोशूट (Nude Photoshoot) में कैप्चर किया है.

image source : social media
image source : social media

 Ranveer Singh की याद हो गई ताज़ा 

इस न्यूड फोटोशूट वाले पोस्ट में पूनम ने तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जो बहुत हॉट हैं और ब्लैक एंड व्हाइट हैं. पूनम पांडे के इस फोटोशूट से फैन्स को एक्टर रणवीर सिंह की याद आ गई है क्योंकि कुछ समय पहले दीपिका पादुकोण के पति ने भी एक न्यूड फोटोशूट (Ranveer Singh Nude Photoshoot) करवाया था, जिसपर काफी विवाद भी हुए थे.

ये भी पढ़ें : Diwali पर Ola का बड़ा धमाका! आ रहा सबसे सस्ता Electric Scooter, बस इतनी होगी कीमत

Related posts

MS Dhoni जैसा जब हो मॉटिवेटर, तब टीम इंडिया क्यों न बने T20 World Cup विनर!

Pramod Kumar

Electricity Crisis: ये जो हल्का-सा अंधेरा है गनीमत जानो, दिन अभी और, अभी और भी काले होंगे!

Pramod Kumar

झारखंड की बेटियों रूपा-लवली का कमाल, 14वीं  एशियन लॉन बॉल में भारत ने जीता स्वर्ण पदक

Pramod Kumar