‘सारे पाप धुल गए मेरे’, Poonam Pandey ने संगम में लगाई डुबकी, तस्वीरें की शेयर

poonam pandey mahakumbh

अपनी मौत की अफवाह फैला चुकी और बॉलीवुड में बोल्ड सीन्स के लिए पॉपुलर एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने भी महाकुंभ में डुबकी लगाई है। पूनम पांडे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर महाकुंभ की तस्वीरों को शेयर किया है। एक्ट्रेस (Poonam Pandey) ने महाकाल के वस्त्रों में मौनी अमावस्या पर त्रिवेणी संगम महाकुंभ से अपने स्नान की तस्वीरें शेयर की है।

इन तस्वीरों को शेयर कर पूनम पांडे (Poonam Pandey)ने लिखा है, सब पाप धुल गए मेरे बता दें कि उन्होंने यह डुबकी मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में लगाई। एक्ट्रेस ने प्रयागराज जाने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए एक नोट भी शेयर किया है।

जान गंवा चुके श्रद्धालुओं के लिए गहरी संवेदना व्यक्त की

महाकुंभ के महत्व और अनुभव को बताते हुए पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने लिखा, महाकुंभ, जिंदगी को करीब से देखना, जहां 70 साल के बुजुर्ग घंटों नंगे पैर चलते हैं, जहां आस्था की कोई सीमा नहीं होती। जो लोग अपनी जान गंवा चुके हैं उनके लिए गहरी संवेदना है, उम्मीद है कि उन्हें मोक्ष मिलेगा। यहां की भक्ति को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है।

 

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें :  जब महात्मा गांधी ने कुंभ में लगायी थी डुबकी, क्रांतिकारियों का गढ़ बनते कुंभ से डरे थे अंग्रेज!