रांची से अंकुर सिन्हा की रिपोर्ट
24 मई से बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद झारखंड की निलंबित आईएस पूजा सिंघल (Pooja Singhal) और सीए सुमन सिंह (Suman Singh) की 8 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोर्ट में पेशी हुई. पेशी के दौरान पूजा सिंघल से कोर्ट ने कई सवाल किए जिसमें जब पूजा सिंघल से जेल में बीत रहे उनके समय के बारे में पुचा गया तो उन्होंने कोर्ट को बताया की उन्हें जेल में कोई दिक्कत नहीं हुई है.
हालाकिं ईडी कार्यालय में हुए स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट की मांग पूजा सिंघल (Pooja Singhal) ने की है, जिसे कोर्ट ने अल्लो भी कर दिया है. जानकारी के लिए बता दें की झारखंड काडर की 2000 बैच की IAS पूजा सिंघल मनरेगा घोटाले मामले में 24 मई से बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में हैं और वहीँ उनके CA सुमन कुमार 20 मई से जेल में बंद हैं.
खबर UPDATE हो रही है…
इसे भी पढें: ‘आश्रम 3’ रिलीज होते ही और भी बोल्ड हुईं Esha Gupta, शेयर कर दी ऐसी कातिलाना तस्वीर