झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (Pooja Singhal) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से आज जमानत नहीं मिली. पूजा (Pooja Singhal) की याचिका पर जस्टिस अभय एस ओका की अदालत में सोमवार को सुनवाई हुई. कोर्ट ने पूजा सिंघल के स्वास्थ्य की जांच का निर्देश दिया. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि अब अगली सुनवाई 2 जनवरी 2023 को होगी. पूजा सिंघल ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जमानत देने की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में लगायी है.
11 मई को पूजा सिंघल की हुई थी गिरफ्तारी
ईडी ने बीते 6 मई को पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा, उनके सीए सुमन कुमार के 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापामारी कर उनकी संपत्तियों और लेन-देन के कई दस्तावेज बरामद किए थे। इस मामले में 11 मई को पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया गया था। तब से वह जेल में बंद हैं।
ये भी पढ़ें : Pankaj Mishra और आलमगीर आलम क्लीनचिट मामले में आज ED की DSP प्रमोद मिश्रा से पूछताछ, उगलेंगे राज!