Ranchi : निलंबित आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल (Pooja Singhal) के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की सुनवाई पूरी हो गयी है. ईडी की स्पेशल कोर्ट में आज आरोप गठित किया जाना था. इसे लेकर निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (Pooja Singhal) कोर्ट में हाजिर हुई.
कोर्ट में उन्होंने गुहार लगायी कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में एक मामले की सुनवाई होनी है. इसके लिए थोड़ा समय दिया जाए. इस पर कोर्ट ने अनुरोध को स्वीकार करते हुए आरोप गठित करने को लेकर अगली सुनवाई 10 अप्रैल को तय की है. आरोप गठन की प्रकिया के बाद पूजा सिंघल (Pooja Singhal) के खिलाफ ट्रायल शुरू किया जा सकता है. इससे पहले ED की विशेष कोर्ट ने 3 अप्रैल को अपना फैसला सुनाते हुए पूजा की डिस्चार्ज पिटीशन को खारिज कर दिया था.
ये भी पढ़ें : कुड़मी समाज का रेल रोको आंदोलन, कई ट्रेनें रद्द