Babulal Marandi Jharkhand: भाजपा नेता विधायक दल एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने आज राज्य की हेमंत सरकार (Hemant Sarkar)को सुझाव देते हुए कहा कि स्थानीयता से संबंधित विधेयक के संबंध में राज्यपाल की आपत्तियों पर गंभीरतापूर्वक विचार करें। श्री मरांडी ने कहा कि यह मामला झारखंड के साढ़े तीन करोड़ जनता के हित से जुड़ा हुआ है। इसलिए इसमें बार बार राजनीति नहीं होनी चाहिए।
राज्य सरकार को नीति बनाने का पूरा अधिकार है
उन्होंने (Babulal Marandi) कहा कि राज्य सरकार झारखंड के बच्चों के हित में झारखंड की धरती पर ही विधिसम्मत निर्णय ले। राज्य सरकार को फेंका फेंकी की राजनीति बंद कर अपने संविधान सम्मत अधिकारों का सदुपयोग करना चाहिए। राज्य सरकार को नीति बनाने का पूरा अधिकार है।
नामी कानूनविदों को महंगी फीस देकर सलाह लेने से परहेज नहीं करें
श्री मरांडी ने (Babulal Marandi) कहा कि राज्य सरकार अपराधियों को बचाने के लिए, उनके मुकदमों की बहस के लिए वकीलों पर करोड़ों रुपए पानी की तरह खर्च कर रही। और यह मामला तो राज्य के हित से जुड़ा है, इसलिए इस मामले में देश के नामी कानूनविदों, वकीलों को महंगी फीस देकर सलाह लेने से राज्य सरकार को परहेज नही करना चाहिए।
ये भी पढ़ें : 1932 पर पुनर्विचार के लिए कांग्रेस मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बनाएगी दबाव- Bandhu Tirkey
Babulal Marandi Jharkhand