समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राजनीति

राजनीति गरम है! बाहुबली को ‘आजाद’ कर ‘आनन्द’ में नीतीश, तो विपक्षी एकता के लिए अखिलेश लालू पर डाल रहे डोरे!

Politics is hot! Nitish in 'joy' by 'freeing' Bahubali, Akhilesh met Lalu

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

लोकसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है, इसलिए देश की राजनीति पूरी गरम हो चुकी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता के लिए एड़ी-चोटी का जोर तो लगाये हुए ही हैं। एक-एक वोट को कैसे अपने पक्ष में किया जाये इसका जुगाड़ भी लगातार कर रहे हैं। बिहार में आज डीएम जी कृष्णैया की हत्या में दोषी बाहुबली की रिहाई हुई है, इसे भी इसी की कड़ी माना जा रहा है। नीतीश कुमार ही क्यों, दूसरे मुख्यमंत्री भी इस जुगत में हैं कि कैसे विपक्षी एकता बन जाये और इस बार नरेन्द्र मोदी का भाजपा सरकार को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाये। विपक्षी एकता के इसी प्रयास को आगे बढ़ाते हुएआज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से दिल्ली में मुलाकात की। बता दें, सिंगापुर में किडनी का ऑपरेशन कराने के बाद लालू यादव बेटी मीसा भारती के यहां रह रहे हैं। लालू प्रसाद से मुलाकात की जानकारी अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी है। लेकिन उन्होंने इसे लालू की कुशल-क्षेम मुलाकात बताया।

विपक्षी एकता के लिए हाल ही में नीतीश कुमार और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ पहुंचे थे। इससे पहले दोनों नेताओं ने कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात कर विपक्षी एकता पर सहमति बनाने का प्रयास किया। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव की लालू प्रसाद से यह मुलाकात उसी कड़ी का अगला हिस्सा हो सकता है। दोनों नेताओं की लगभग 20 मिनट तक मुलाकात चली। वैसे तो बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव लालू प्रसाद के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए आये थे, लेकिन समझा जा रहा है कि इस मुलाकात में विपक्षी गठबंधन को लेकर भी चर्चा हुई है।

यह भी पढ़ें: Bihar: आनन्द मोहन की रिहाई पर सरकार सफाई पर उतर आई, PC में मुख्य सचिव बोले- रिहाई नियम के अनुसार

Related posts

ED Raid IAS Pooja Singhal: अवैध खनन पर ED ‘रेड’, IAS Pooja Singhal से जुड़े देशभर के  20 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

Pramod Kumar

Sunita Choudhary Oath Ceremony: आजसू की सुनीता चौधरी ने ली विधानसभा सदस्यता की शपथ

Pramod Kumar

ITBP Bus Accident: कश्मीर में ITBP जवानों को लेकर जा रही बस खाई में गिरी; कई शहीद, 30 घायलों में कई की हालत गंभीर

Manoj Singh