समाचार प्लस
Breaking गोड्डा झारखण्ड देवघर फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

गोड्डा सांसद Nishikant Dubey के ट्वीट से बढ़ी सियासी हलचल, ‘ECI ने देवघर डीसी को हटाने का दिया आदेश’

image source : social media

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey)  के एक ट्वीट ने एक बार फिर झारखण्ड में सियासी हलचल बढ़ा दी है। ट्वीट के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड के देवघर जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। भजंत्री को देवघर डीसी (deoghar DC)के पद से हटाने के लिए झारखंड सरकार को निर्देश दिया है। उन्होंने टि्वटर पर चुनाव आयोग (ECI) की चिट्ठी शेयर की है। इस लेटर की शुरु की दो पंक्तियों को छिपा दिया गया है, लेकिन इसकी बाकी की पंक्तियों के साथ निशिकांत दुबे ने लिखा, हेमंत सोरेन जी के बाद दूसरी ख़बर चुनाव आयोग से देवघर ज़िला में वोटर लिस्ट के रिवीज़न में वर्तमान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को हटाने का आदेश है।

सत्ताधारी झामुमो के पक्ष में काम करने का लगा था आरोप

देवघर डीसी पर सत्ताधारी दल के पक्ष में काम करने का आरोप लगा था। 17 अप्रैल, 2021 को देवघर जिले के मधुपुर विधानसभा का उपचुनाव हुआ था। इस चुनाव में उन पर एक दल विशेष (JMM) के पक्ष में काम  करने का आरोप लगा था। निशिकांत दुबे के खिलाफ देवघर जिले के विभिन्न थानों में चुनाव अचार संहिता उल्लंघन को लेकर पांच अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज हुई थी । भाजपा ने इसके खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की थी। 11 नवंबर को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने आयोग को पत्र भेजकर बिना शर्त माफी मांगी थी। अब निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey)   के एक और ट्वीट से इस मामले को लेकर सियासी हलचल फिर एक बार तेज हो गई है।

ये भी पढ़ें : Jharkhand News : 11 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र, स्थानीयता विधेयक पारित कराएगी सरकार

 

Related posts

WhatsApp Tips: WhatsApp पर गलती से भी न करें ये काम, ये छोटी सी भूल भी आपको भेज सकती है सलाखों के पीछे!

Sumeet Roy

Kartik Purnima 2021: जानें इस दिन का पौराणिक महत्व और शुभ मुहूर्त

Annu Mahli

Jharkhand: रांची रिम्स की सुरक्षा होम गार्ड्स के हवाले, सिक्योरिटी गार्ड्स की छुट्टी

Pramod Kumar