देवघर: देवघर में शिव बारात को लेकर गर्म है. सांसद निशिकांत दुबे (Nishi kant Dubey) ने सरकार पर देवघर वासियों से शिव बारात निकालने का अधिकार छीनने की बात कह रहे हैं. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि इस बार देवघर के कुछ लोगों ने शिव बारात को मुख्यमंत्री के हाथों बेच दिया है. उन्होंने बिना नाम लिए आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार में बैठे लोगों को लखाड़ी और देवोत्तर प्रवृत्ति के जमीन बेचने के लिए इस तरह का प्रयास किया गया है. सांसद निशिकांत दुबे (Nishi kant Dubey) ने आरोप लगाते हुए कहा कि देवघर के कुछ लोग महंगे जमीन को बेचकर अपना फायदा कमाने के लिए यह शिव बारात मुख्यमंत्री के हाथों में बेचने का काम किया है.
जाएंगे कोर्ट निशिकांत
वहीं, निशिकांत दुबे (Nishi kant Dubey)ने ये भी कहा कि शिव बारात के आयोजन के बाद वह कोर्ट और सीएजी में जाएंगे. जहां वह मांग करेंगे कि इन सभी खर्चों की जांच हो. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब शिव बारात पर्यटन विभाग आयोजन कर रही है, तो सारे काम टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से होनी चाहिए. लेकिन वर्तमान में काम शुरू हो गए हैं और अभी तक टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. इसका साफ मतलब है कि बैक डोर से लोगों को काम दिया जा रहा है और निजी स्तर पर आर्थिक लाभ कमाए जा रहे हैं.
पर्यटन विभाग निकाल रहा शिव बारात
गौरतलब है कि इस वर्ष देवघर में निकलने वाले शिव बारात राज्य सरकार के पर्यटन विभाग निकाल रही है. जिसको लेकर स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे ने आपत्ति जताई है और यह मांग की है कि यदि सरकार के द्वारा बारात निकाली जा रही है तो सरकारी पैसे का बंदरबांट ना किया जाए.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : Mahakumbh में बढ़ती भीड़ के कारण 28 फरवरी तक बंद किया गया संगम रेलवे स्टेशन, रीवा हाईवे पर भी 15 किमी तक लंबा जाम