Motihari News: मोतिहारी में एक युवक ने पुलिस को थप्पड़ मार दिया. जानकारी के अनुसार, इंटर की परीक्षा समाप्त होने के बाद कुछ परीक्षार्थी ऑटो से घर लौट रहे थे. तभी केसरिया सर्किल इंस्पेक्टर की गाड़ी ने ऑटो में टक्कर मार दी. जिससे ऑटो सवार दो छात्राओं समेत 4 लोग घायल हो गए. दुर्घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. भीड़ में उपस्थित लोगों की पुलिस से कुछ कहासुनी हो गई. तभी एक युवक ने पुलिस जवान को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया. यह वीडियो केसरिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस को थप्पड़ मारने वाले को चिन्हित कर त्वरित गिरफ्तारी का निर्देश थानेदार को दिया गया है. वायरल वीडियो में एक युवक पुलिस को थप्पड़ मार रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि युवक गुस्से में है और पुलिसकर्मी को लगातार थप्पड़ मार रहा है. आसपास के लोग भी घटना को देख रहे हैं, लेकिन किसी ने युवक को रोकने की कोशिश नहीं की. स्थानीय लोगों के अनुसार, पुलिस की गाड़ी की टक्कर से ऑटो सवार छात्राएं घायल हो गईं, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया. इसी आक्रोश में एक युवक ने पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार दिया.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में हुए IED ब्लास्ट में झारखंड के लाल कैप्टन सरदार करमजीत सिंह बक्शी शहीद, आज आएगा पार्थिव शरीर