समस्तीपुर से अफ़रोज़ की रिपोर्ट
समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी थाना पुलिस पर थाना क्षेत्र के फतेहपुर के ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि संजय सिंह हत्याकांड में हत्यारे को पकड़ने के बजाय पुलिस उल्टे सड़क जाम करने वालो के खिलाफ मुसरीघरारी पुलिस के द्वारा झगरू सिंह को कथित तौर पर खदेड़ कर पकड़ने की कोशिश की गई, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मुसरीघरारी पुलिस को घंटों बंधक बनाये रखा सूचना पर कई थाना के पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधि से बात किया.
जिसमें स्थानीय ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि ने सड़क जाम एफआईआर को समाप्त करने का पुलिस प्रशासन को लिखित आवेदन दिया, मौके पर पुलिस प्रशासन के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि सड़क वाले एफआईआर को समाप्त कर संजय सिंह के फरार हत्यारे को अविलम्ब गिरफ्तार एवं कुर्की जब्ती किया जायेगा तब जाकर तकरीबन छह घंटे बाद बंदी बनाए गए मुसरीघरारी पुलिस एवं पुलिस गाड़ी को छोड़ा गया.
बिहार के समस्तीपुर में ग्रामीणों ने पुलिस को ही बना लिया बंधक, लगाए गंभीर आरोप@bihar_police pic.twitter.com/RDDgXXY0e3
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) February 26, 2022
इसे भी पढ़ें: EXCLUSIVE: जिनपर शराबबंदी की जिम्मेदारी है वही पी रहे हैं शराब, देखिये नशे में धुत पुलिस की VIDEO