Jharkhand: नशे के कारोबार पर पुलिस का फिर प्रहार, एक करोड़ का डोडा जब्त

Police strikes again on drug trade, Doda worth one crore seized

रांची पुलिस नशे के कारोबारियों पर लगातार प्रहार कर रही है और उसके नतीजे भी सामने आ  रहे हैं। सोमवार को रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई के बाद मंगलवार को नशे के बड़े तस्करों को अपनी जाल में फंसाया है। खबर के अनुसार, नामकुम थाना पुलिस ने भारी मात्रा में डोडा बरामद किया है। यह डोडा खूंटी से राजस्थान ले जाया जा रहा था। जिस ट्रक में यह डोडा ले जाया जा रहा था, पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है। एसएसपी चंदन सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कर कार्रवाई की गयी।

एसएसपी को सूचना मिली थी कि खूंटी से रांची के रास्ते डोडा की एक बड़ी खेफ जा रही है। इसके बाद खूंटी से सटे सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया लेकिन पूरी रात एक भी डोडा का ट्रक कहीं से नहीं गुजरा। पुलिस की मगर रात भर की मेहनत सुबह चार बजे काम आ ही गयी। नामकुम से सटे रिंग रोड पर एक ट्रक दिखाई दिया, लेकिन ट्रक पर सवार तस्कर पुलिस वाहन देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ फरार हो गए। नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि ट्रक से डोडा बरामद हुआ है।

बता दें कि इससे पहले सोमवार को तस्करी के लिए डोडा ले जा रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। एसएसपी चंदन सिन्हा के ही निर्देश पर नगड़ी थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच बोरी डोडा जब्त किया था। सुलेमान नामक एक तस्कर हत्थे चढ़ गया, जबकि एक अन्य तस्कर फरार होने में सफल रहा। फरार व्यक्ति का नाम दयाल है। सोमवार की पुलिस की कार्रवाई में पांच बोरी में कुल वजन 80.700 किलोग्राम डोडा जब्त किया गया था।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने NTA को दिखायी आंख, अगर 0.001 परसेंट भी गलती हुई तो…