RJD नेता बीमा भारती के आवास पर पहुंची पुलिस, व्यापारी हत्याकांड में आया है बेटे का नाम

Bima Bharti Police

Bima Bharti Police: राजद की टिकट पर पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ने वाली बीमा भारती बड़ी मुसीबत में फंसती नजर आ रही हैं. आज (मंगलवार, 18 जून) की सुबह-सुबह उनके घर पर पुलिस पहुंची. जानकारी के मुताबिक, पुलिस उनके बेटे राजा को गिरफ्तार करने के लिए गई थी. पुलिस को मौके पर राजा नहीं मिला जिसके कारण खाली हाथ ही लौटना पड़ा. हालांकि, जाते-जाते पुलिस अधिकारियों ने बीमा भारती को बेटे को थाने भेजने की बात कही.

दरअसल, एक मर्डर केस में पुलिस बीमा भारती के बेटे को खोज रही है और इसी केस में पुलिस की एक टीम ने बीमा भारती के घर में दबिश डाली है. जब राजा नहीं मिला तो बीमा भारती से उसे थाना पर भेज देने की बात कहकर पुलिस वापस लौट गई.

ये भी पढ़ें: नक्सली मुठभेड़ में शामिल पुलिस पदाधिकारी और जवानों का डीजीपी ने बढ़ाया हौसला, किया सम्मानित

Bima Bharti Police