स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस, नक्सलियों पर रहेगी खास नजर, सभी जिलों को सतर्कता बरतने के निर्देश

Independence Day Jharkhand

Independence Day Jharkhand: लोकतंत्र के महापर्व को मनाने को लेकर लोगों में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी तरफ झारखंड पुलिस पूरी तरह से स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट है. खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष नजर रखी जा रही है. साल 2023 में नक्सलियों ने 14 अगस्त की रात को चाईबासा में हमला कर दिया था. जिसमें एक सब इंस्पेक्टर सहित दो जवान शहीद हो गए थे. नक्सलियों के हमले में झारखंडजगुआर के सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी और हवलदार गौतम शहीद हो गए थे. जिसकी वजह से इस बार नक्सल इलाकों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. सुरक्षाबलों के मूवमेंट को लेकर भी सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है.