Ranchi: कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे सहायक पुलिसकर्मियों पर आज सुरक्षा बल से लाठी चार्ज कर दिया है. बता दें कि वेतनवृद्धि सहित 8 सूत्री मांग कर रहे सहायक पुलिसकर्मी के सब्र का बांध टूट गया. आज सभी सीएम आवास घेरने पहुंचे। जहां बैरिकेडिंग तोड़कर सहायक पुलिसकर्मी आगे बढ़ गए। इस दौरान पुलिस और सहायक पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई। पुलिस के वाहन में तोड़फोड़ किया गया है। इस दौरान पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज भी किया। जिससे एक के सिर फटने की खबर है। इसको लेकर पुलिस उनपर लगातार काबू पाने का प्रयास कर रही है। आंदोलनकारी सड़क पर बैठ गए हैं।