नए साल में रांची के क्लब और पब्लिक प्लेस पर पार्टी के लिए पुलिस ने जारी की गाइडलाइन, पार्टी करने से पहले पढ़ लें ये खबर

new year party mix,new year,new year party mix 2021,magic new year party mix,happy new year,new year music mix 2025,new year's eve,edm new year mix,new years eve party,new year mix 2025,magic new year mix,magic music new year,new year music mix 2021,new years party,party mix,new years,new year music,new years eve,new year party,new year party hits,new year party food,new year party song,new year party 2024,new year 2025,new year party songs

राजधानी रांची भी नए साल के आगमन के जश्न में रंगने को तैयार है और इसे लेकर क्लब और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर तैयारी भी अपने पूरे शबाब पर है ऐसे में नए साल के जश्न को मनाने में आम व्यक्तियों को कोई खलल न पड़े और हुड़दंगी के द्वारा सार्वजनिक स्थल पर किसी प्रकार का हुडदंग ना किया जाए जिससे आम व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थलों पर किसी प्रकार का परेशानी का सामना न करना पड़े इसे लेकर रांची जिला प्रशासन पूरी तरह से सजगता के साथ एक्शन मोड में आ चुकी है.

सीटीएसपी ने अपील करते हुए संदेश में बताया कि नए साल के जश्न मे यदि ड्रंक एंड ड्राइव के साथ सड़क और सार्वजनिक स्थलों पर स्टंट करते हुए पाए जाते हैं तो रांची प्रशासन की ओर से त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाएगी वही हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में रात 10:00 के बाद लाउडस्पीकर बजाना निषेध है इसका पालन भी किया जाए बार एवं रेस्टोरेंट में भी दिए गए नॉर्म्स का पालन किया जाए और यदि नॉर्म्स का पालन नहीं किया जाएगा तो उनके संचालकों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी वही एंटी क्राइम चेकिंग और ड्रंक एंड ड्राइव चेकिंग सभी चौक चौराहों और मार्गों पर की जा रही है नाबालिक के अभिभावकों से अपील की जाती है कि अपने बच्चों पर विशेष तौर पर रात में बिना किसी विशेष कारण के घर से निकलने पर नकेल रखें. वहीं राजधानी रांची और उसके आसपास के पिकनिक स्पॉट के सुरक्षा केविषय पर बताया कि रांची जिला प्रशासन विशेष तौर पर गश्ती करायेगी और हुडदंगियों पर भी सख्त निगाह रहेगी पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी