राजधानी रांची भी नए साल के आगमन के जश्न में रंगने को तैयार है और इसे लेकर क्लब और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर तैयारी भी अपने पूरे शबाब पर है ऐसे में नए साल के जश्न को मनाने में आम व्यक्तियों को कोई खलल न पड़े और हुड़दंगी के द्वारा सार्वजनिक स्थल पर किसी प्रकार का हुडदंग ना किया जाए जिससे आम व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थलों पर किसी प्रकार का परेशानी का सामना न करना पड़े इसे लेकर रांची जिला प्रशासन पूरी तरह से सजगता के साथ एक्शन मोड में आ चुकी है.
सीटीएसपी ने अपील करते हुए संदेश में बताया कि नए साल के जश्न मे यदि ड्रंक एंड ड्राइव के साथ सड़क और सार्वजनिक स्थलों पर स्टंट करते हुए पाए जाते हैं तो रांची प्रशासन की ओर से त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाएगी वही हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में रात 10:00 के बाद लाउडस्पीकर बजाना निषेध है इसका पालन भी किया जाए बार एवं रेस्टोरेंट में भी दिए गए नॉर्म्स का पालन किया जाए और यदि नॉर्म्स का पालन नहीं किया जाएगा तो उनके संचालकों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी वही एंटी क्राइम चेकिंग और ड्रंक एंड ड्राइव चेकिंग सभी चौक चौराहों और मार्गों पर की जा रही है नाबालिक के अभिभावकों से अपील की जाती है कि अपने बच्चों पर विशेष तौर पर रात में बिना किसी विशेष कारण के घर से निकलने पर नकेल रखें. वहीं राजधानी रांची और उसके आसपास के पिकनिक स्पॉट के सुरक्षा केविषय पर बताया कि रांची जिला प्रशासन विशेष तौर पर गश्ती करायेगी और हुडदंगियों पर भी सख्त निगाह रहेगी पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी