माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो खैर नहीं, रांची में रामोत्सव को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट

Ramotsav in Ranchi : अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर तरफ उल्लास का  माहौल  है . उत्सव के इस माहौल में कोई खलल ना पड़े. इसे लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. राजधानी के  संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है.

22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramotsav in Ranchi) को लेकर रांची पुलिस अलर्ट मोड में है. राजधानी के 50 से अधिक मंदिरों में विशेष पूजन का कार्यक्रम तय है, वहीं कई जगह भव्य तरीके से  उत्सव मनाया जा रहा है. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर जिले भर में डेढ़ हजार से ज्यादा फोर्स की तैनाती की गई है. फोर्स की तैनाती 21 से 23 जनवरी तक की गई है.

सोमवार को  होने वाले कार्यक्रम (Ramotsav in Ranchi)को लेकर रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस के अलावा रैफ, जैप और आईआरबी जवानों की भी तैनाती की बात कही है. शहर का माहौल बिगाड़ने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी. शहरभर के थानेदारों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती करें. कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह से सामाजिक सौहार्द को बिगड़ने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. एसएसपी ने थानेदारों को यह भी निर्देश दिया है कि वे लगातार अपने-अपने क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाएं.खास तौर पर अति संवेदनशील इलाकों में सबसे ज्यादा फोर्स तैनात रहेंगे. अति संवेदनशील इलाकों में फोर्स के अलावा अग्निशमन दस्ता, वाटर कैनन के अलावा वज्र वाहन को भी तैनात किया गया है. सुरक्षा की मॉनिटरिंग वो खुद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : 22 जनवरी को झारखंड के सभी सरकारी दफ्तरों में रहेगी आधे दिन की छुट्टी, सरकारी स्कूल रहेंगे पूरे दिन बंद