गया जिले के इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत लुटुआ थाना क्षेत्र से पुलिस औऱ एसटीएफ ने नक्सली अड्डा से हथियारों का जखीरा बरामद करने बड़ी कामयाबी हासिल किया है। इस संबंध में लुटुआ थाना अध्यक्ष पप्पू शर्मा ने बताया कि लुटुआ पुलिस एवं एसटीएफ टीम के संयुक्त छापेमारी के दौरान लुटूआ थाना क्षेत्र के भूसिया एवं असुराइन डैम के बीच करिया पहाड़ी से जमीन के अंदर छिपा कर रखे इन्सास रायफल के प्रयोग में आने वाले कारतूस 5.56 बोर का कुल 414 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इसके अलावा भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी मध्य जोनल कमिटी बिहार झारखंड लिखा हुआ चंदा, जुर्माना, टैक्स लेवी रसीद कुल 55 रसीद बरामद किया गया है.
उन्होंने बताया कि कोठी थाना क्षेत्र के कनरगढ़ गांव के रहने वाले कुख्यात नक्सली विवेक यादव उर्फ सुनील यादव, छकरबंधा थाना क्षेत्र के कचनार गांव के रहने वाले अखिलेश सिंह भोक्ता, भदवर थाना क्षेत्र के तरवाडीह गांव के रहने वाले नितेश यादव सहित अन्य तीन चार अज्ञात नक्सलियों के विरुद्ध लुटुआ थाना में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि आगे की कारवाई किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने पहाड़ों के जंगलों में छुपा कर रखा गया था