रामनवमी, धार्मिक दृष्टि से झारखंड का सबसे बड़ा आयोजन। इस सबसे बड़े आयोजन के लिए रामभक्त तैयार हैं वहीं, इसमें कोई विघ्न न आये इसके लिए रांची पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। राजधानी रांची के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की चौकन्नी निगाहें रहेंगी। रांची में निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर डीआईजी सह रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश भी जारी किये हैं। निर्देश के अनुसार रामनवमी शोभायात्रा के सभी रूट का ड्रोन सर्विलांस शुरू कर दिया गया है। ड्रोन की सहायता से हर घर की छत की तलाशी ली जा रही है।आसामाजिक तत्वों के द्वारा झारखंड के कई जिलों में रामनवमी के पूर्व ही माहौल को खराब करने की भरपूर कोशिश की गयी है।
गिरिडीह और हजारीबाग जैसे शहरों में रामनवमी के पूर्व ही कई जगह सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हुए। ऐसे मामलों को देखते हुए रांची पुलिस रामनवमी से पूर्व ही पूरी तरह से अलर्ट मोड में चल रही है। डीआईजी सह एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर राजधानी के वे तमाम रूट जहां से रामनवमी का जुलूस निकलेगा उसका ड्रोन सर्विलांस शुरू कर दिया गया है।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि रांची पुलिस किसी भी तरह का कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है। रामनवमी को लेकर सुरक्षा की तमाम तरह की तैयारी तो की ही जा रही है उससे पहले रामनवमी जुलूस के सभी रूट पर ड्रोन तैनात कर दिया गया है. इसके साथ ही इलाके के एक-एक घर का फुटेज इकट्ठा किया जा रहा है.रांची एसएसपी ने बताया कि किसी भी तरह के षड़यंत्र को नाकाम करने के लिए ड्रोन सर्विलांस शुरू किया गया है, जो रामनवमी के दिन तक चलेगा। इसके पीछे एक ही मकसद है रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो, कोई भी उपद्रवी अपने छत पर पत्थर जैसी वस्तु न रख सके।
रांची पुलिस हर तरह से तैयार
रामनवमी को लेकर रांची पुलिस अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है. एक तरफ जहां हर तरफ सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ रामनवमी के अवसर पर सीसीटीवी कैमरे को पुलिस ने अपना अचूक हथियार बनाया है। राजधानी में पहली बार रामनवमी की शोभा यात्रा की निगरानी 500 सीसीटीवी कैमरों की जायेगी. सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करने के लिए बकायदा पुलिस ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। सभी प्रमुख सड़कें जहां से रामनवमी की शोभायात्रा निकलेगी उन्हें सीसीटीवी कैमरों के दायरे में लाया गया है।
500 कैमरा और एक दर्जन ड्रोन से रखी जायेगी निगरानी
राजधानी रांची में सभी प्रमुख रामनवमी शोभा यात्रा रांची के अल्बर्ट एक्का चौक से होते हुए तपोवन मंदिर तक पहुंचती है। सबसे ज्यादा भीड़ अल्बर्ट एक्का चौक पर ही होती है। ऐसे में अल्बर्ट एक्का चौक में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। यहां पर पुलिस ड्रोन का भी इस्तेमाल करेगी। इसके अलावा शहर में लगभग एक रिजल्ट ड्रोन और 500 सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था भी की गई है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: रामनवमी में सुरक्षा को लेकर बिजली विभाग सचेत, जारी की गाइडलाइन