Elvish Yadav Arrest: यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, सांपों के जहर से जुड़ा है मामला?

Elvish Yadav Arrest, Police arrested YouTuber Elvish Yadav, case related to snakes?

Elvish Yadav Arrest: यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्शिव यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एल्विश को सांपों के जहर से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया है। सांपों के जहर मामले में नोएडा पुलिस ने रविवार को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी है।

बता दें कि एक रेव पार्टी में पिछले साल 8 नवंबर को यह सांपों के जहर के का मामला सामने आया था। उस समय भी नोएडा पुलिस ने एल्विश से पूछताछ की थी। नोएडा पुलिस ने सेक्टर 39 में यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। साथ ही पुलिस ने राहुल, नारायण, टीटूनाथ, जयकरन और रविनाथ नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उनमें से राहुल नाम के आरोपी के पास से सांप का 20 एमएल जहर मिला था।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: फिर कैंसिल होगी जेपीएससी परीक्षा? चतरा और जामताड़ा में पेपर लीक के आरोप में हंगामा

Elvish Yadav Arrest