रांची के बड़गाई के जिस जमीन घोटाला मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में बंद हैं, उसी मामले में आरोपी राजकुमार पाहन पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट ने राजकुमार पाहन की अग्रिम जमानत पर सुनवाई हुई। दोनों पक्षों को सुनने बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट 27 मई को अपना फैसला सुनायेगा।
बता दें कि बड़गाई के जमीन घोटाला मामले में पीएमएलए कोर्ट ने अन्य आरोपियों समेत राजकुमार पाहन के खिलाफ समन जारी किया है। इसके बाद अपने ऊपर गिरफ़्तारी की लटकती तलवार तो देखते हुए राजकुमार पाहन ने PMLA की विशेष कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी। जिस पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। बता दें कि इस केस के प्रमुख आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बड़गाईं अंचल के हल्का कर्मचारी भानु प्रताप फिलहाल बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में बंद हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: आलमगीर आलम ने मंत्रिपद से दिया इस्तीफा, पार्टी आलाकमान का था दबाव