समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

Coal India new CMD: PM Prasad बने Coal India के नए CMD, समचारप्लस की खबर पर लगी मुहर, जानिए CMD के बारे में सबकुछ

pm prasad Coal India new CMD

Coal India new CMD: देश की सबसे बड़ी सरकारी कोयला कंपनी कोल इंडिया (Coal India) के सीएमडी (CMD) के लिए आज इंटरव्यू हुआ। इस पद के लिए कई आईएएस, आईआरएस समेत कोयला और स्टील कंपनियों के अधिकारियों ने अप्लाई किया था। मगर पब्लिक इंटरप्राइजेस सलेक्शन बोर्ड ने सात अधिकारियों को इंटरव्यू के लिए कॉल किया था। इंटरव्यू के बाद सलेक्शन बोर्ड ने सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद को कोल इंडिया का नया सीएमडी (Coal India new CMD) बनाने की अनुशंसा की है। बोर्ड की अनुशंसा के बाद अब कोयला मंत्रालय नए सीएमडी का आदेश निकालेगा। बता दें, 10 साल बाद कोल इंडिया में नॉन आईएएस चेयरमैन की पोस्टिंग हुई है। इससे पहले 2013 से 2023 तक यानी पूरे दस साल आईएएस सीएमडी रहे कोल इंडिया में।

कोल इंडिया के वर्तमान सीएमडी प्रमोद कुमार अग्रवाल (Pramod Kumar Agarwal) मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस हैं। जून में उनका कार्यकाल खतम हो रहा है। इसके बाद पीएम प्रसाद कोल इंडिया की कमान संभालेंगे। कोल इंडिया चेयरमैन के लिए इंटरव्यू में शामिल होने वाले अधिकारियों में अंबिका प्रसाद पंडा, सीएमडी ईसीएल, पीएम प्रसाद सीएमडी सीसीएल, मनोज कुमार सीएमडी सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन, अमिताव मुखर्जी डायरेक्टर फायनेंस एनएमडीसी, प्रभु दयाल चिराना सीनियर जनरल मैनेजर बीएसएनएल, आईएएस अशोक वर्नवाल आईएएस एडिशनल चीफ सिकरेट्री और आलोक सिंह इंकम टैक्स कमिश्नर शामिल थे।

PM Prasad Profile :

1 सितम्बर, 2020 को श्री पी.एम. प्रसाद ने सेन्ट्रेल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला। इससे पूर्व श्री प्रसाद भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबन्धक निदेशक के रूप में कार्यरत थे।

श्री पी.एम. प्रसाद ने 1984 में ओस्मा्निया विश्वविद्यालय से बीई (खनन) में स्नातक करने के बाद अगस्त 1984 में कोल इंडिया लिमिटेड में नियुक्त हुए और तब से अप्रैल 2015 तक उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारी से महाप्रबंधक तक के विभिन्न पदों पर वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्लूसीएल) एवं महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) में योगदान दिया। श्री प्रसाद ने 1991 में इंडियन स्कूल ऑफ माइंस, धनबाद से ओपन कास्ट माइनिंग में एम. टेक किया। प्रसाद ने 1988 में डीजीएमएस द्वारा आयोजित फर्स्ट क्लास माइंश मैनेजर सर्टिफिकेट प्राप्त किया। उन्होने 1997 में नागपुर विश्वविद्यालय से लॉ में स्नातक की डिग्री भी हासिल की है।

1994-95 में डब्ल्यूसीएल की डीआरसी खदान में भूमिगत आग से प्रभावित क्षेत्र में पुन: खनन आरंभ करने के लिए उन्हें 1995 में सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार तथा अध्यक्ष, कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा सर्वश्रेष्ठ खान प्रबंधक के रूप में प्रशंसा-पत्रप्रदान कर सम्मानित किया गया।

मार्च, 2012 से लिंगराज क्षेत्र, एमसीएल के महाप्रबंधक के रूप में प्रसाद ने कनिहा ओपनकास्ट कोयला परियोजना की शुरूआत करते हुये सफलतापूर्वक संचालन की जिम्मेदारी निभायी। महाप्रबंधक, हिंगुला क्षेत्र, एमसीएल में वर्ष 2014-15 में हिंगुला ओपेनकास्ट क्षेत्र में नाले की दिशा-परिवर्तन करके 26.00 मिलियन टन कोयला भंडार को खनन के लिए विकसित किया और तालचेर कोलफील्ड्स में नई रेलवे साइडिंग नंबर 9 शुरू करना उनकी कुछ विशेष उपलब्धियों में से एक हैं।

मई 2015 में, वे एनटीपीसी में कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन) के रूप में नियुक्त हुए। उन्हें एमडीओ परियोजनाओं के आवंटन की परक्रिया में तेजी लाने तथा पकरीबरवाडीह कोयला ब्लॉक (एनटीपीसी की पहली परियोजना) के आवंटन और शेष कोयला ब्लॉकों के लिए एनआईटी जारी करने का श्रेय दिया जाता है ।

मार्च 2016 में उन्होंने एनटीपीसी हजारीबाग, झारखंड के परियोजना के कार्यकारी निदेशक सह प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला और पकरीबरवाडीह कोल ब्लॉक में कोयला खनन परिचालन शुरू करने की चुनौती स्वीकार की। फरवरी 2017 में वहां कोयला उत्पादन शुरू हुआ। 16 फरवरी, 2017 को कैबिनेट मंत्री श्री अरुण जेटली, कोयला मंत्री पीयूष गोयल और राज्य मंत्री जयंत सिन्हा की उपस्थिति में झारखंड के मुख्यमंत्री द्वारा झंडी दिखाकर प्रथम कोयला रेक का प्रेषण किया गया। परियोजना प्रमुख के रूप में उनके इस कार्यकाल के दौरान,पकरीबरवाडीह परियोजना को 2016 में कोयला खनन परियोजनाओं के लिए स्वर्ण शक्ति पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

फरवरी 2018 से जुलाई 2019 तक, श्री प्रसाद कोल इंडिया लिमिटेड की एक अनुषंगी कंपनी एनसीएल के निदेशक तकनीकी (परियोजना एवं योजना) रहे। एनसीएल को पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जून, 2018 को प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन के दौरान वर्ष के सर्वश्रेष्ठ हरित व्यापार नेता के साथ सम्मानित किया गया।

02 अगस्त , 2019 को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक के पद को संभालने से पहले उन्हें डब्ल्यूसीएल और बीसीसीएल के निदेशक (तकनीकी) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया था।

इसे भी पढें: झूठे आरोपों और फर्जी वीडियो को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू राय पर किया मानहानि केस

Related posts

इस अक्षय तृतीया नहीं बजेगी शहनाई, आखिर क्यों नहीं है इस बार विवाह का मुहूर्त?

Pramod Kumar

पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ देश भर में निकालेगा जागरूकता रथ

Sumeet Roy

सीएम नीतीश की सुरक्षा में फिर हुई चूक, जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान फटा बम

Sumeet Roy