समाचार प्लस
Breaking झारखंड झारखण्ड देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

पीएम Narendra Modi 14 नवंबर को पहुंचेंगे रांची, एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक करेंगे रोड शो, 10 IPS और 35 DSP को सौंपी गई सुरक्षा की जिम्मेदारी

PM Narendra Modi, Narendra Modi

प्रधानमंत्री Narendra Modi रांची में रोड शो करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखण्ड दौरे में बदलाव हुआ है। 15 नवंबर की जगह अब प्रधानमंत्री 14 नवंबर को ही राँची पहुंचेंगे और राँची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक रोड शो करेंगे।प्रधानमंत्री के एक दिन पहले राँची आने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय और झारखण्ड मंत्रालय दोनों ही सुरक्षा तैयारियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री के रोड शो को सुरक्षित संपन्न करवाने में जुट गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 नवंबर की शाम राँची पहुचेंगे। राँची एयरपोर्ट से निकलने के बाद रोड शो करते हुए वे राजभवन पहुंचेंगे और राजभवन में ही रात्रि विश्राम करेंगे। 15 नवंबर को प्रधानमंत्री बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और उसके बाद में वहां से खूंटी जाएंगे।बता दें कि इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम सिर्फ खूंटी के लिए ही निर्धारित था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 नवंबर को ही झारखण्ड दौरे पर आने की सूचना मिलने के बाद दीपावली के दिन भी झारखण्ड मंत्रालय में एक हाई लेवल मीटिंग हुई। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में डीजीपी,गृह सचिव, डीजी,एडीजी अभियान, आईजी अभियान सहित कई आला अधिकारियो ने भाग लिया। बैठक के दौरान पीएम की सुरक्षा को लेकर राजधानी राँची में कितने सुरक्षा बल और अधिकारी तैनात करने हैं, इस पर विचार विमर्श हुआ।बैठक के बाद मुख्य सचिव खुद अधिकारियों के साथ राँची के बिरसा मुंडा चौक  पहुंचे और वहां की स्थिति का जायजा लिया।
सीएम से पहले डीजीपी ने लिया दुर्गा पूजा की सुरक्षा तैयारियों का जायजा, 13  को सीएम जानेंगे कानून व्यस्था का हाल,  jharkhand-dgp-ajay-kumar-singh-reviewed-security ...
प्रधानमंत्री Narendra Modi के रोड शो को लेकर राँची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रहेगी। 14 नवंबर की सुबह से ही रोड के दोनों किनारो के अधिकांश कट बंद कर दिए जाएंगे। 3000 से ज्यादा जवानों को अलग-अलग विंग से तुरंत राँची में रिपोर्ट करने को कहा गया है। पांच आईपीएस अफसर के साथ-साथ आधा दर्जन के करीब डीएसपी को राजधानी में होने वाले रोड शो की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंप गई है। प्रधानमंत्री के राँची आगमन को लेकर इधर राँची के डीसी और एसएसपी ने भी सिटी एसपी,ग्रामीण एसपी,ट्रैफिक एसपी,सभी डीएसपी और थाना प्रभारी के साथ बैठक किया है।