प्रयागराज में भगदड़ और कई लोगों की मौत के बाद के हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र का 5 फरवरी को प्रस्तावित महाकुंभ स्नान कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी किसी दूसरे दिन कुंभ स्नान के लिए आ सकते हैं। बता दें कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर हुए हादसे के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के लिए कड़े कदम उठाए हैं। इस हादसे में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। बता दें कि हादसे के बाद भी श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आयी है और प्रयागराज आने वाले लोगों का सिलसिला जारी है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: तीसरे कार्यकाल में पहले की तुलना में तीन गुना तेजी से काम कर रही सरकार – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू