समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पीएम मोदी के ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड का होगा सीधा प्रसारण

image source : social media

Mann Ki Baat Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी का यहां संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में सीधा प्रसारण किया जाएगा. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने ट्वीट किया कि ऐतिहासिक क्षण के लिए तैयार हो जाइए. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के ‘ट्रस्टीशिप काउंसिल चैंबर’ में 30 अप्रैल को सीधा प्रसारण किया जाएगा.

पूर्वाह्न 11 बजे होगा कार्यक्रम 

कुल 30 मिनट के इस कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का प्रसारण 30 अप्रैल को भारतीय समयानुसार पूर्वाह्न 11 बजे होगा, जो न्यूयार्क में रविवार को देर रात डेढ़ बजे होगा. भारतीय मिशन ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व घटना होगी. भारत के स्थायी मिशन ने कहा कि ‘मन की बात’ (PM Modi) एक मासिक राष्ट्रीय परंपरा बन गया है, जो लाखों लोगों को भारत की विकास यात्रा में भाग लेने के लिए प्रेरित करता है. गुयाना, पनामा, कोलंबिया और डोमिनिक गणराज्य की आधिकारिक यात्रा पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर के भी समुदाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है. ‘मन की बात’ (PM Modi) कार्यक्रम तीन अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था और यह हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है.

ये भी पढ़ें :  ओडिशा के भगवान जगन्नाथ के दरबार सपरिवार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड की खुशहाली का मांगा आशीर्वाद

Mann Ki Baat Modi

Related posts

PM Modi praise khunti: पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में की खूंटी की चर्चा, बोरी बांध के जरिए जल संरक्षण के प्रयास का उदाहरण दिया

Manoj Singh

CAPF की परीक्षाएं हिन्दी, अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में, गृह मंत्रालय का बड़ा ऐलान, पीएम मोदी ने की सराहना

Pramod Kumar

Virat Kohli के नाम Yuvraj Singh ने लिखा इमोशनल लेटर, गिफ्ट किया ये गोल्डन बूट

Sumeet Roy