PM Modi आज झारखंड में भरेंगे हुंकार, गढ़वा-चाईबासा में भाजपा की रैली को करेंगे संबोधित

PM Modi Jharkhand

PM Modi Jharkhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को झारखंड में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. ये रैलियां चाईबासा और गढ़वा में होंगी. प्रधानमंत्री का यह दौरा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भाजपा का घोषणापत्र जारी करने के एक दिन बाद हो रहा है.

इससे पहले रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री ने रांची में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र (घोषणापत्र) जारी किया. शाह ने घोषणा की कि पार्टी झारखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करेगी और बांग्लादेश से आने वाले “घुसपैठियों” को भी बाहर निकालेगी.

भाजपा ने यह भी वादा किया कि घुसपैठियों द्वारा कब्जाई गई सभी जमीनें आदिवासी समुदायों को वापस कर दी जाएंगी. भाजपा ने 21 लाख परिवारों को अपने पक्के घर और नल के पानी के कनेक्शन देने का भी वादा किया है. भाजपा ने अपने घोषणापत्र में यह भी कहा कि लक्ष्मी जोहार योजना के तहत 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे, साथ ही हर साल दो मुफ्त सिलेंडर भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

पार्टी ने आगे वादा किया कि सभी स्नातक युवाओं को 2,000 रुपए दिए जाएंगे जो पेशेवर करियर शुरू करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. यह वजीफा दो साल की अवधि के लिए होगा. शिक्षा के क्षेत्र में, भाजपा पार्टी ने झारखंड के लोगों से वादा किया कि वह सभी बालिकाओं के लिए किंडरगार्टन से लेकर स्नातकोत्तर तक मुफ्त शिक्षा सुनिश्चित करेगी.

ये भी पढ़ें: ‘यहां ना NRC लागू होगा ना UCC यहां CNT और SPT रहेगा,’ हेमंत सोरेन का अमित शाह को जवाब

PM Modi Jharkhand

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *