PM Modi 15 सितंबर को आएंगे जमशेदपुर, झारखंडवासियों को वंदे भारत ट्रेन की देंगे सौगात

PM Modi Jamshedpur

PM Modi Jamshedpur: कोल्हान की राजनीति और गर्म होनेवाली है. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के बाद. पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड आ रहे हैं. वे 15 सितंबर को जमशेदपुर पहुंचेंगे जहां वे दो वंदे भारत ट्रेन टाटा पटना और टाटा भुवनेश्वर को रवाना करेंगे. वहीं जमशेदपुर के गोपाल मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी प्रदेश पदाधिकारियों और जमशेदपुर सांसद के अलावा कोल्हान के तीनों जिलों के पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ. पीएम चंपाई सोरेन और लोबिन हेंब्रम से भी मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: रांची के वार्डो और घरों से नहीं उठेगा कूड़ा-कचरा, आज से नगर निगम के सफाईकर्मियों की हड़ताल

PM Modi Jamshedpur