76 लाख किसानों के खातों में 1600 करोड़ रुपये भेजकर पीएम मोदी ने किया बिहार में चुनावी शंखनाद! (VIDEO))

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को बिहार के भागलपुर पहुंचे। भागलपुर में देश भर के किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की छठी वर्षगांठ पर 19वीं किस्त ट्रांस्फर कर एक तरह से बिहार में इसी साल होने वाले चुनाव का आगाज कर दिया है। पीएम मोदी ने इसके अलावा बिहार के लिए अन्य योजनाओं की भी घोषणा की।

पीएम मोदी ने किसान सम्मान योजना की राशि ट्रांस्फर करते हुए अपने सम्बोधन में कहा- देश के सभी किसान भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई दी। यह योजना, किसानों की सहायता और उत्थान के लिए समर्पित एक महत्वपूर्ण पहल है। मोदी ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि अब तक लगभग 3.5 लाख करोड़ रुपए किसानों के खातों में पहुंच चुके हैं।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट भी किया जिसमें उन्होंने लिखा- “पीएम-किसान के 6 वर्ष पूरे होने पर देशभर के हमारे किसान भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई। मेरे लिए अत्यंत संतोष और गर्व का विषय है कि अब तक करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये उनके खाते में पहुंच चुके हैं। हमारा ये प्रयास अन्नदाताओं को सम्मान, समृद्धि और नई ताकत दे रहा है।

बिहार में भले ही विधानसभा चुनाव में अभी 9 महीने बाकी है। लेकिन किसानों के बहाने बाहिर में चुनाव का बिगुल फूंकने का इसे उन्होंने अच्छा अवसर समझा। बिहार के भागलपुर में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 9.80 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त के रूप में कुल 22 हजार करोड़ हस्तांतरित किए। इसमें बिहार के 76 लाख किसान शामिल हैं। जिनके खाते में भी 1600 करोड़ रुपये भेजे गये हैं।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने मोतिहारी में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत निर्मित स्वदेशी नस्लों के लिए उत्कृष्टता केन्‍द्र का उद्घाटन किया। इसके प्रमुख उद्देश्यों में अत्याधुनिक आईवीएफ तकनीक की शुरुआत, आगे के प्रजनन के लिए स्वदेशी नस्लों के उत्कृष्ट पशुओं का उत्पादन और आधुनिक प्रजनन तकनीक में किसानों और पेशेवरों को प्रशिक्षण देना शामिल है। उन्होंने बरौनी में दुग्ध उत्पाद संयंत्र का भी उद्घाटन किया। जिसका उद्देश्य 3 लाख दुग्ध उत्पादकों के लिए एक संगठित बाजार बनाना है।

इसके अलावा कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री ने 526 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से वारिसलीगंज-नवादा-तिलैया रेल खंड के दोहरीकरण और इस्माइलपुर-रफीगंज रोड ओवर ब्रिज को भी राष्ट्र को समर्पित किया।

बता दें कि इससे पहले 1 फरवरी को आम बजट में भी केन्द्र सरकार ने बिहार को कृषि के क्षेत्र में बहुत कुछ दिया है। बजट में बिहार में मखाना बोर्ड, ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट की स्थापना, पश्चिमी कोसी नगर के लिए वित्तीय सहायता, प्रसंस्करण संस्थान की स्थापना का ऐलान किया गया था। कुल मिलाकर देखें तो भाजपा बिहार में भी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गयी है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: झारखंड के 61,03,667 राशन कार्डधारी परिवारों को बड़ी राहत, 31 मार्च तक करा सकता हैं KYC