प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड यूथ डे (World Youth Skills Day) के मौके पर एक वीडियो संदेश जारी किया जिसमें उन्होंने कहा है कि नई पीढ़ियों को युवाओं का कौशल विकास एक राष्ट्रीय जरूरत है और आत्मनिर्भर भारत का बहुत बड़ा आधार है। पीएम मोदी ने कहा कि 6 सालों में जो आधार बना, जो नए संस्थान बने उसकी पूरी ताकत जोड़कर हमें नए सिरे से स्किल इंडिया को गति देनी है।
पीएम ने कहा, “दुनिया के लिए एक Smart और Skilled Man-power Solutions भारत दे सके, ये हमारे नौजवानों की Skilling Strategy के मूल में होना चाहिए। इसको देखते हुए ग्लोबल स्किल गैप की मैपिंग जो की जा रही है, वो प्रशंसनीय कदम है।” पीएम ने कहा, आज ये जरूरी है कि l लर्निंग, आपकी अर्निंग के साथ ही रुके नहीं। आज दुनिया में स्किल्स की इतनी डिमांड है कि जो skilled होगा वही Grow करेगा। ये बात व्यक्तियों पर भी लागू होती है, और देश पर भी।