जमशेदपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) चौथी बार झारखंड दौरे पर आए . रविवार को उन्होंने जमशेदपुर स्थित घाटशिला के मऊभंडार में सभा को संबोधित किया। उन्होंने (PM Modi)पार्टी प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के लिए लोगों से समर्थन की अपील की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जमशेदपुर मिनी हिंदुस्तान है। इसलिए जमशेदपुर के लोगों का आशीर्वाद मिलने से लगता है पूरा देश आशीर्वाद दे रहा है।
कांग्रेस और जेएमएम को विकास से कोई मतलब नहीं
पीएम मोदी(PM Modi) ने लोगों से पूछा कि क्या चुनाव में देश की अर्थव्यवस्था , उद्योग, कृषि और राष्ट्रीय सुरक्षा, युवाओं के लिए बनते नए अवसर, इंफ्रास्ट्रक्चर की बात होनी चाहिए कि नहीं। जनसभा में उन्होंने झामुमो और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और जेएमएम को विकास से कोई मतलब नहीं है। इनका बस एक ही तरीका है झूठ बोलो, जोर से बोलो, हर तरह से केवल झूठ ही बोलो। इनके मुद्दे हैं गरीब की संपत्ति छिनेंगे, आरक्षण छिनेंगे, मुझे गाली देंगे। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के वाले आप लोगों से झूठ बोलते हैं, जिसे पूरा देश जान गया है। इनकी सच्चाई पूरे हिंदुस्तान के लोगों तक पहुँच गयी है। उन्होंने (PM Modi)सवाल किया कि खनिज सम्पदा से संपन्न होने पर भी झारखंड राज्य क्यों गरीब है? पीएम मोदी ने कहा कि झारखण्ड राज्य की छवि ऐसी बन गयी है कि इस राज्य का नाम सुनते ही लोगों के जेहन में नोटों के पहाड़ के दृश्य उभरकर सामने आने लगता है । यहाँ काली कमाई का अम्बार लगता है।
कांग्रेस ने देश में लूट का रिकॉर्ड बनाया
कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने(PM Modi) उसे भ्रष्टाचार की जननी बताया, जिसने देश में लूट का रिकॉर्ड बना दिया । उन्होंने झामुमो पर तंज कसते हुए कहा कि भ्रष्टाचार कायः चाल चरित्र जेएमएम ने कांग्रेस से अपनाया है। उन्होंने भ्रष्टाचार पर आरजेडी को भी घेरा और कहा कि लालू यादव ने तो नौकरी देने के नाम पर गरीबों की जमीन अपने और परिवार के नाम लिखवा ली।
‘आखिर ये पैसे हैं किसके ?’
झारखण्ड में कांग्रेस जेएमएम पर जमीन घोटाला, सेना की जमीन हड़पने की कोशिश का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने राज्य नोटों की बरामदगी पर कहा कि आखिर ये पैसे हैं किसके ? ये पैसे जनता के हैं , गरीब, दलित पिछड़ों के हैं । इस काली कमाई का एक भी हिस्सा ये आपके बच्चों को देंगे क्या ? उन्होंने कहा मोदी इन बेईमानों के ठिकानों से पैसा बरामद करवा रहा है। मैं जो नोटों के पहाड़ पकड़ रहा हूँ , उसे सरकार की तिजोरी में ले जाने के लिए नहीं , बल्कि ये सारे पैसे गरीबों को लौटाने के लिए कर रहा हूँ। इसके लिए मैं कानूनी सलाह ले रहा हूँ । जिसका हक़ का पैसा है, उसे लौटा दूंगा ।
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस , झारखण्ड -बिहार
ये भी पढ़ें : Arvind Kejriwal की हुंकार से दिल्ली में बढ़ी हलचल, BJP मुख्यालय में बढ़ाई गई सुरक्षा, हिरासत में AAP के कई कार्यकर्ता