न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
24 अप्रैल को प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी को केरल दौरे पर जाने वाले हैं। इस दौरे के दौरान उन पर आत्मघाती हमले की धमकी मिली है। इस धमकी भरे मैसेज के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। धमकी भरा पत्र केरल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के सुरेंद्रन को पत्र भेजा गया था। इस पत्र में 24 अप्रैल को कोच्चि में होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान आत्मघाती बम विस्फोट की धमकी दी गयी है। भाजपा अध्यक्ष ने धमकी भरा यह पत्र पुलिस को सौंप दिया है।
पत्र पर लिखा हुआ था भेजने वाले का पता
धमकी भरा जो पत्र केरल भाजपाध्यक्ष को मिला है उस पर एक नाम व पता भी लिखा था। आनन-फानन में पुलिस की टीम उस पते पर भी पहुंच गयी। पुलिस जब पते पर लिखे व्यक्ति से मिली तो वह धमकी भरे पत्र की बात सुनकर डर गया। उसने किसी पत्र के लिखे जाने की बात से साफ इनकार किया। उसने कहा कि किसी ने उसे फंसाने के लिए ऐसी हरकत की है। केरल पुलिस हालांकि वहां से निराश लौट गयी, लेकिन सुरक्षा के तौर पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। वाहनों की चेकिंग की जा रही है. बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पुलिस जिस व्यक्ति के पास पहुंची थी, उसका नाम एमके जॉनी है। जॉनी ने बताया कि वह इस पूरी घटना से बिलकुल अनजान है, लेकिन उसने एक व्यक्ति का नाम जरूर लिया जो उससे द्वेष रखता है और उसका मानना है कि यह हरकत उसी ने की होगी।
दक्षिण में खो चुका है भारत अपना एक प्रधानमंत्री
बता दें, दक्षिण भारत में देश अपने एक प्रधानमंत्री को खो चुका है। 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरुम्बदुर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी एक जनसभा में आरडीएक्स के सहारे किये गये आत्मघाती हमले के शिकार हुए थे। यह आत्मघाती हमला लिबरेशन टाइगर ईलम (लिट्टे) ने किया था।
यह भी पढ़ें: