समाचार प्लस
Breaking Uncategories झारखण्ड देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Global Approval Ratings Modi: फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने PM Modi, बाइडन और सुनक टॉप 5 से बाहर

Global Approval Ratings Modi

Global Approval Ratings Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 22 देशों के दिग्‍गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। वह एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं। मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) की वेबसाइट पर जारी सूची में पीएम मोदी 78 फीसदी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग (Global Leader Approval Rating) के साथ टॉप पर हैं। उन्होंने (PM Modi) ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत 16 देशों के दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। पीएम मोदी को दुनिया भर में वयस्कों के बीच सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है।

 मेक्सिको के राष्ट्रपति दूसरे स्थान पर

इस सूची में दूसरा स्थान मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर को मिला है जिन्हें 68 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है। जबकि तीसरे स्थान पर स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति अलैन बेरसेट हैं जिन्हें 62 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है। सर्वे के मुताबिक साल 2021 के बाद पीएम मोदी की लोकप्रियता और भी बढ़ गई है।

टॉप पांच से बाइडन तो टॉप 10 से सुनक बाहर

बता दें कि इस सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को टॉप पांच में भी जगह नहीं मिली है। इस सूची में बाइडन को 40 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ सातवां स्थान मिला है। वहीं सुनक को इस सूची में 30 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ13वां स्थान प्राप्त हुआ है।

 ब्राजील के राष्ट्रपति को पांचवां स्थान 

इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज को 58 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ चौथा और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को 50 फीसदी रेटिंग के साथ पांचवां स्थान मिला है।

ये भी पढ़ें :गौतम अडाणी को एक और बड़ा झटका, अमेरिकी स्टॉक इंडेक्स से बाहर होगा अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर

Global Approval Ratings Modi

Related posts

45 की उम्र में कुछ ज्यादा बोल्ड हुईं अमीषा, नीचे कुछ पहने बिना ही शेयर कर दिया Video

Manoj Singh

पुण्यतिथि विशेष: दलितों की आवाज थे Dr. Bhimrao Ambedkar, किया था छुआछूत का विरोध

Annu Mahli

Ananya Pandey ने पहन लिए छोटे शॉर्ट्स, शर्ट से ढकना ​पड़ा बदन 

Manoj Singh