PM Modi: पीएम मोदी ने द्वारका में समुद्र में लगाई डुबकी, भगवान श्री कृष्ण को किया नमन

pm modi dwarka, pm modi news, pm modi ocean

PM Modi: पीएम मोदी अभी गुजरात के दौरे पर है। जहां पीएम मोदी ने आज गहरे समुद्र में पानी के अंदर गए और उस स्थान पर प्रार्थना की जहां जलमग्न द्वारका शहर है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने इस अनुभव ने भारत की आध्यात्मिक और ऐतिहासिक जड़ों के साथ एक दुर्लभ और गहरा संबंध प्रस्तुत किया। जानकारी के लिए बता दें कि , यह प्राचीन शहर भगवान श्री कृष्ण से निकटता से जुड़ा हुआ है और भव्यता और समृद्धि का केंद्र था।

Image

पीएम मोदी ने की श्राद्धांजलि अर्पित

पीएम मोदी के लिए, यह सिर्फ पानी के माध्यम से एक यात्रा नहीं थी, बल्कि एक गौरवशाली यात्रा था। जानकारी के लिए बता दें कि, ये शहर के गौरवशाली अतीत और हिंदू धर्म के सबसे प्रतिष्ठित देवताओं में से एक के साथ इसके जुड़ाव को उजागर करती थी। पीएम मोदी ने द्वारका को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं बात अगर इस शहर की करें तो अपनी समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत के साथ कल्पनाओं को करता है। बता दें कि, पानी के अंदर उन्होंने मोर के पितरों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

pm modi dwarka

इसे भी पढें: PM Narendra Modi आज Dumka को देंगे बड़ी सौगात, Nursing College का करेंगे शिलान्यास