Paris Olympic जा रही भारतीय टीम से मिले पीएम मोदी, बोले- विजयी भव

गुरुवार को विजयी भारतीय क्रिकेट टीम से मुलाकात करने के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने Paris Olympic में भाग लेने जा रही भारतीय दल से मुलाकात कर विजयी होने का मूलमंत्र दिया। टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के नेतृत्व में एथलेटिक्स दल पेरिश जा रहा है। पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान नीरज चोपड़ा, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, तीरंदाज दीपिका कुमार के अलावा अन्य खिलाड़ियों से बात की। इस मुलाकात में कुछ खिलाड़ी शामिल नहीं हो पाये, पीएम मोदी ने उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की।

पीएम मोदी ने भारतीय दल के एथलीटों से कहा, ”आप (ओलंपिक के लिए) जाने और जीतने के मूड में हैं और जब आप जीतकर लौटेंगे तो मैं आपका स्वागत करने के मूड में हूं।”

पीएम नरेंद्र से बात करते हुए बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कहा, ”मैं तीसरी बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हूं। मैंने 2016 में रजत पदक जीता और 2020 में मैंने कांस्य पदक जीता। मैं उम्मीद करती हूं कि इस बार मैं पदक का रंग बदल सकूं।” वहीं नीरज चोपड़ा ने कहा, “हमारे पास ओलंपिक के लिए अभी एक महीना है और ट्रेनिंग हमारी बहुत अच्छी चल रही है। कोशिश कर रहे हैं कि हम अपने आपको पूरा फिटकर के जाए और हम अपना 100% दें।”

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: इधर सास ने भारत में राजनीति में रखा कदम, उधर ब्रिटेन में दामाद की सत्ता से विदाई

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *