Mann Ki Baat: PM मोदी के मन की बात, बोले- बड़ी संख्या में राजनीति में आने के लिए उत्सुक हैं युवा

PM Modi Mann ki Baat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (25 अगस्त) को 113वीं बार मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने का कि आज एक बार फिर बात होगी- देश की उपलब्धियों की, देश के लोगों के सामूहिक प्रयासों की. 21वीं सदी के भारत में, कितना ही कुछ ऐसा हो रहा है, जो विकसित भारत की नींव मजबूत कर रहा है. 23 अगस्त को राष्ट्र ने चंद्रयान-3 की सफलता का जश्न मनाते हुए पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया. पिछले साल इसी दिन चंद्रयान-3 ने चंद्रमा के दक्षिणी भाग शिव-शक्ति बिंदु पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की थी.

‘युवाओं की एक बड़ी संख्या राजनीति में आने के लिए उत्सुक’

पीएम मोदी ने कहा ‘इस वर्ष लाल किले से मैंने एक लाख ऐसे युवाओं से राजनीतिक व्यवस्था से जुड़ने का आग्रह किया है, जो राजनीतिक पृष्ठभूमि से नहीं हैं. मेरी इस बात को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. इससे हमें पता चलता है कि हमारे युवाओं की एक बड़ी संख्या राजनीति में आने के लिए उत्सुक है. उन्हें बस सही अवसर और सही मार्गदर्शन की तलाश है. इस विषय पर मुझे देशभर के युवाओं से पत्र भी मिले हैं. सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. लोगों ने मुझे कई तरह के सुझाव भेजे हैं. कुछ युवाओं ने अपने पत्रों में लिखा है कि उनके लिए यह सचमुच अकल्पनीय है. अपने दादा या माता-पिता की ओर से कोई राजनीतिक विरासत न होने के कारण वे चाहते हुए भी राजनीति में नहीं आ सके.’

अरुणाचल प्रदेश के युवाओं के पशु प्रेम की चर्चा की 

पीएम मोदी ने कहा ‘पशुओं के प्रति प्रेम के मामले में अरुणाचल प्रदेश के हमारे युवा साथी भी किसी से पीछे नहीं हैं. अरुणाचल में हमारे कुछ युवा साथियों ने 3-डी प्रिंटिंग तकनीक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. जानते हैं क्यों? क्योंकि वे जंगली जानवरों को उनके सींग और दांतों के लिए शिकार होने से बचाना चाहते हैं. नबाम बापू और लिखा नाना के नेतृत्व में टीम जानवरों के विभिन्न अंगों की 3-डी प्रिंटिंग का काम करती है’.

हूलॉक गिबन्स की चर्चा की 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘असम में एक सच्ची कहानी सामने आ रही है. असम के तिनसुकिया जिले के एक छोटे से गांव बरेकुरी में मोरन समुदाय के लोग रहते हैं. और इसी गांव में हूलॉक गिबन्स रहते है. उन्हें वहां ‘होलो बंदर’ कहा जाता है. हूलॉक गिबन्स ने इस गांव को अपना ठिकाना बना लिया है. आपको जानकर हैरानी होगी- इस गांव के लोगों का हूलॉक गिबन्स से गहरा नाता है. गांव के लोग आज भी अपने पारंपरिक मूल्यों का पालन करते हैं. इसलिए उन्होंने गिबन्स के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जब उन्हें पता चला कि गिबन्स को केले बहुत पसंद हैं, तो उन्होंने अपने खेतों में केले उगाना शुरू कर दिया.’

चेनाब रेलवे ब्रिज पर निकाली गई तिरंगा यात्रा का जिक्र किया 

पीएम मोदी ने कहा कि ‘750 मीटर लंबे झंडे के साथ एक तिरंगा रैली निकाली गई. यह रैली दुनिया के सबसे ऊंचे चेनाब रेलवे ब्रिज पर निकाली गई. जिसने भी ये तस्वीरें देखीं, उनका दिल खुशी से झूम उठा. हम सभी ने श्रीनगर की डल झील पर तिरंगा यात्रा की मनमोहक तस्वीरें देखीं. अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट कामेंग जिले में 600 फीट लंबे तिरंगे के साथ यात्रा निकाली गई. इसी तरह देश के अन्य राज्यों में भी हर उम्र के लोगों ने ऐसी तिरंगा यात्राओं में हिस्सा लिया.’

हर घर तिरंगा और पूरा देश तिरंगा अभियान ने शिखर प्राप्त किया 

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि ‘हर घर तिरंगा और पूरा देश तिरंगा अभियान ने अपने पूरे शिखर को प्राप्त कर लिया है. देशभर से इस अभियान से जुड़ी अद्भुत तस्वीरें सामने आई हैं. हमने घरों के ऊपर, स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में भी तिरंगा फहराते देखा. कुछ लोगों ने अपनी दुकानों, दफ्तरों. लोगों ने अपने डेस्कटॉप, मोबाइल और वाहनों पर भी तिरंगा फहराया. जब लोग अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए हाथ मिलाते हैं, तो यह किसी भी अभियान को अद्वितीय गौरव प्रदान करता है.’

ये भी पढ़ें : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के देश-विदेश में हैं विविध रंग, कहीं भक्ति का भाव, कहीं होती है लीला

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *