समाचार प्लस
Breaking झारखंड झारखण्ड देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

PM Modi Jharkhand: PM Modi के झारखंड दौरे को लेकर राजधानी के ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव, इन रास्तों से होकर गुजरेगा प्रधानमंत्री का काफिला

PM Modi Jharkhand

PM Modi Jharkhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से झारखंड का दो दिवसीय दौरा करेंगे. वह मंगलवार को रांची आएंगे और 15 नवंबर को खूंटी जाएंगे. वे बुधवार को उलिहातु में आदिवासी नायक बिरसा मुंडा की जयंती पर उनकी जन्मस्थली से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को हरी झंडी दिखाएंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो दिवसीय दौरे को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किये गये हैं. ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मंगलवार रात 8 बजे से रात 10:30 बजे तक कुछ मार्ग पर पाबंदी लगायी गयी है. प्रधानमंत्री बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, हिनू चौक, बिरसा चौक, सेटेलाइट चौक, अरगोड़ा चौक, बिरसा चौक, सेटेलाइट चौक, अरगोड़ा चौक, न्यू मार्केट चौक होते हुए राजभवन जायेंगे. इस दौरान इन सड़कों पर दूसरे वाहनों के चलने पर पाबंदी रहेगी.

PM Modi Jharkhand
PM Modi Jharkhand

15 नवम्बर को कारकेड के दौरान राजभवन से रणधीर वर्मा चौक, एसएसपी आवास चौक, कचहरी चौक से जेल मोड़ तक पुनः जेल मोड़ से एसएसपी आवास चौक, हॉटलिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक, हरमू चौक, अरगोड़ा चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक होकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तक सामान्य यातायात को कारकेड की सुरक्षा के मद्देनजर समय सुबह आठ बजे 10:30 बजे पूर्वाह्न तक बंद करते हुए आवश्यकतानुसार कारकेड बढ़ने पर खोल दिये जाऐंगे.

जेल संग्रहालय में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर लालपुर चौक से जेल चौक, कचहरी चौक एवं जाकिर हुसैन पार्क से कचहरी चौक, जेल चौक की ओर आने वाले वाहन शहीद चौक, फिरायालाल चौक होकर गंतव्य तक जा सकेंगे. कारकेड के आगे बढ़ने के बाद पिछले रास्तों और अन्य चौक को आवश्यकता आधारित यातायात को खोला जायेगा. प्रधानमंत्री के कारकेड चलने के दौरान कांके रोड से हरमू रोड होकर बिरसा चौक जाने वाले वाहन कांके रिंग रोड होकर नया सराय के रास्ते गंतव्य तक जाने जा सकेंगे.

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी के निर्माणाधीन टनल में फंसे झारखंड के मजदूरों की स्थिति का जायजा लेने के लिए झारखंड से स्पेशल टीम रवाना, सीएम हेमंत ने दिया निर्देश

PM Modi Jharkhand