PM Modi Italy: G7 समिट में हिस्सा लेने इटली पहुंचे PM Modi, एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का किया गया शानदार स्वागत

PM Modi Italy

PM Modi Italy: प्रधानमंत्री मोदी G7 समिट में हिस्सा लेने के लिए इटली पहुंचे  हैं. ब्रिंडिसि हवाई अड्डे पर उनके स्वागत के लिए भारतीय दूतावास के अधिकारी भी पहुंचे थे. इटली के ब्रिंडिसि हवाई अड्डे पर पहुंचते ही मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इटली पहुंच गया हूं. दुनिया के नेताओं के साथ मिलकर सार्थक चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं. G7 में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी, कनाडा और जापान शामिल हैं. इटली G7 (सात देशों के समूह) शिखर सम्मेलन की वर्तमान में अध्यक्षता और मेजबानी कर रहा है.

वैश्विक चुनौतियों का समाधान करना है लक्ष्य 

G7 समिट में मोदी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की समेत कई वर्ल्ड लीडर्स से मुलाकात करेंगे. तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला विदेश दौरा है. पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि , हमारा लक्ष्य वैश्विक चुनौतियों का समाधान करना और उज्जवल भविष्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी के सलाहकार अमित खरे का फिर बढ़ा कार्यकाल, 2021 में हुए थे रिटायर

PM Modi Italy