PM Modi Sansad: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को सदन में अडाणी के बहाने उनकी सरकार पर किये गये हमले का एक-एक कर जवाब या। उन्होंने पर तंज कसते हुए न सिर्फ 2004-14 के कांग्रेस के शासन काल को घोटालों और हिंसा का दशक बताया बल्कि कहा कि उस दौरान भारत की आवाज को इतना कमजोर कर दिया गया कि दुनिया ने हमारी आवाज सुनना नहीं चाहता था। परन्तु आज देश में राजनीतिक स्थिरता और एक मजबूत निर्णय लेने वाली सरकार है। आज दुनिया भारत की बात बहुत गौर से सुनती है और उसे तरजीह देती है।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर हमले करते हुए ये कहा
- राष्ट्रपति का अभिभाषण दूरदर्शी और ऐतिहासिक
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समाज का गौरव हैं
- सदन में हर किसी ने अपनी-अपनी बात रखी
- सदस्यों, ने रुचि और समझ के अनुसार बातें रखीं
- कुछ लोगों के भाषण के बाद ईको सिस्टम हिला
- विपक्ष के नफरत का भाव बाहर आ गया
- उनको वापसी की गलतफहमी
- भ्रष्टाचार से देश को मुक्ति चाहिए
- आज तेजी से फैसले लिए जा रहे हैं
- कोरोना, युद्ध के बावजूद हम आगे बढ़े
- भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
- पड़ोसी देश में खाने के भी संकट
- वो कौन हैं, जिनको देश की तरक्की से दुःख है
- आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है
- भारत को जी20 की अध्यक्षता मिलना गौरव की बात
- देश में पहले अस्थिरता थी, आज स्थिरता है
- देश आज आत्मविश्वास से भर रहा है
- कोरोना काल में लोगों की मदद की
- हमने देश में करोड़ों लोगों को फ्री वैक्सीन लगवाई
- हमने दूसरे देशों को वैक्सीन भेजी
- सुधार मजबूती से नहीं, इच्छाशक्ति से हो रहे हैं
- निराशावादी को विकास नहीं दिखता
- 9 साल में 90 हजार स्टार्टअप शुरू हुए
- बार-बार सत्ता से बाहर होने की निराशा
- मोबाइल निर्माण क्षेत्र में आज भारत दूसरे नम्बर पर
- 2004 से 2014 घोटालों का दशक रहा
- 2004 से 2014 वैश्विक स्तर पर भारत की आवाज कमजोर
- कॉमनवेल्थ गेम्स से देश बदनाम हुआ
- यूपीए राज में कई आतंकी हमले हुए
- 10 वर्षों तक देशवासियों का खून बहता रहा
- सदी के दूसरे दशक में ब्लैक आउट की चर्चा हुआ
- 2008 के हमलों को कोई नहीं भूल सकता
- 2030 का दशक भारत का दशक है
- विपक्ष ने 9 साल आरोपों में बिता दिये
- भ्रष्टाचार की जांच हो तो एजेंसियों को गाली
- चुनाव हार जायें तो ईवीएम, चुनाव आयोग पर आरोप
- मुकदमा हार जायें तो आरोप पर आरोप
- ईडी की वजह से विपक्ष एक मंच पर आया
- कांग्रेस की बर्बादी पर विश्वविद्यालयों में शोध होगा
- तुम्हारे पांव के नीचे जमीन नहीं, फिर भी तुम्हें यकीन नहीं
- समाज का वंचित वर्ग हमारी प्राथमिकता
- 11 करोड़ किसानों के खाते में सीधे पैसा भेजा
- 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को पक्के मकान मिले
- 9 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला
- आयुष्मान योजना से 2 करोड़ परिवारों को मदद
- उन्हें लगता है आरोपों से रास्ता निकल आयेगा
- जनऔषधि केन्द्रों पर सस्ती दवाएं मिल रहीं
- सरकारी योजनाओं से मध्यम वर्ग को फायदा
- इन्फ्रास्ट्रक्चर की ओर हमने बहुत ध्यान दिया
- देश को आगे बढ़ाना हो तो आधुनिक तरीके अपनाने होंगे
- आज रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट का कायाकल्प हो रहा है
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: जेएससीए बना रहा है तीसरा ग्राउंड, क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी
PM Modi Sansad