प्रयागराज महाकुम्भ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर मची भगदड़ और कुछ लोगों के मारे जाने की घटना से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मर्माहत हैं। उन्होंने हादसे में मारे गये श्रद्धालुओं के प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही वह लगातार महाकुम्भ की गतिविधियों पर नजर भी बनाये हुए हैं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया X पर अपने पोस्ट में शोक-संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने पोस्ट में वीडियो जारी करते हुए शोक-संवेदना जतायी है।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ में जो दु_खद हादसा हुआ है, उस हादसे में हमें कुछ पुण्यात्माओं को खोना पड़ा है, कई लोगों को चोटें भी आई हैं, मैं प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैं यूपी सरकार के साथ निरंतर संपर्क में हूं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की मौत पर हेमंत सोरेन ने दुःख जताते हुए सुरक्षा-व्यवस्था पर उठाये सवाल