PM Modi Deoghar Visit: केंद्र की नरेन्द्र मोदी की सरकार देश में हवाई सेवा को सर्वसुलभ बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है. ऐसे में देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बनाकर तैयार हो चुका है. देवघर एयरपोर्ट झारखंड का पहला इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Deoghar International Airport) है. पूरे राज्य में फिलहाल मात्र रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से नियमित फ्लाइट्स सर्विस संचालित हो रही हैं. यहां से सिर्फ घरेलू फ्लाइट की ही सेवाएं उपलब्ध हैं. देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने से विदेशों के लिए भी सीधी उड़ान सेवाएं शुरू की जा सकेंगी. देवघर एयरपोर्ट (Deoghar airport) से आने वाले दिनों में इनके अलावा स्पाइसजेट, एयर एशिया,गो फर्स्ट भी यहां से फ्लाइट्स शुरू कर सकती हैं.
आस-पास के इलाकों के लोगों को एयर ट्रैवल की मिलेगी सुविधा
एयरपोर्ट के शुरू होने से इससे देवघर और आस-पास के इलाकों के लोगों को एयर ट्रैवल की सुविधा मिल सकेगी. इतना ही नहीं पीएम मोदी उस दिन 16000 करोड़ रुपये के डेवलपमेंट से जुड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

गर्भ गृह में पूजा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को झारखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थल देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में भगवान शिव के मंदिर में दर्शन भी करेंगे, जो 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. देवघर में बाबा बैद्यनाथ के गर्भ गृह में पूजा अर्चना करनेवाले नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे. मंदिर में भी उनके पूजा अर्चना की विशेष तैयारी चल रही है. मंदिर की व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगे पंडा धर्मरक्षिणी समाज से जुड़े लोगों का कहना है कि अब तक कोई भी प्रधानमंत्री बाबा मंदिर के गर्भ गृह में नहीं पहुंचा है. प्रधानमंत्री मोदी ही भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे जो बाबा की स्पर्श पूजा करेंगे.
प्रसाद स्कीम के तहत सौंदर्यीकरण और विस्तार कार्य
देवघर में प्रधानमंत्री मोदी प्रसाद स्कीम के तहत देवघर में कराए गए सौंदर्यीकरण और विस्तार के कार्य के तहत निर्माण किए गए स्थलों का भी उदघाटन करेंगे.
दौरे को लेकर सुरक्षा की तैयारी पूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवघर दौरे को लेकर सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है. विधि-व्यवस्था संधारण के लिए देवघर में आठ आईपीएस अधिकारियों की तैनाती की गई है. राज्य पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें : देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है बकरीद का त्यौहार, जानिए इस पर्व पर दी गई कुर्बानी की कहानी