प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सोमवार को बिहार दौरे के दूसरा दिन है। रविवार को पटना में भव्य रोडशो करने के बाद पीएम मोदी लोजपा रामविलास पासवान प्रत्याशी चिराग पासवान के समर्थन में वोट की अपील करने हाजीपुर पहुंचे। लेकिन उससे पहले पीएम पटना सिटी के तख्त श्रीहरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचकर वहां मत्था टेका। पीएम मोदी ने गुरुद्वारे में अरदास की और लंगर भी चखा। पीएम ने यहां लंगर में सेवा भी दी। पीएम ने पंगत में बैठे लोगों को खाना भी खिलाया। पीएम मोदी तख्त श्रीहरमंदिर साहिब गुरुद्वारे में करीब 20 मिनट रुके। पीएम मोदी गुरुद्वारे में केसरिया रंग की पगड़ी पहन कर आये थे। उनके साथ रविशंकर प्रसाद और अश्विनी चौबे भी थे। पीएम मोदी के तख्त श्रीहरमंदिर साहिब गुरुद्वारे आगमन पर सुरक्षा के कड़े इन्तजाम किये गये थे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: बिहार में मतदान सुस्त, 2 घंटे में 10.23 प्रतिशत मतदान