थाईलैंड के बैंकाक में मिले पीएम मोदी-मोहम्मद युनूस, मुलाकात हुई तो क्या बात भी हुई? (Video)

पिछले कई महीनों ने भारत और बांग्लादेश के बीच सम्बंध खराब चल रहे हैं। दोनों तरफ से सम्बंधों के सुधरने के कोई आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं। यहां तक कि बांग्लादेश के मुख्य सलाहाकर मोहम्मद युनूस के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात को भी भारत खारिज कर चुका है। इन विषम हालात के बावजूद शुक्रवार को इन दोनों नेताओं की पहली मुलाकात आखिर हो ही गयी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुहम्मद यूनुस की यह पहली मुलाकात थाईलैंड के बैंकाक में हुई है।

दरअसल, दोनों नेता बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के लिए बैंकाक पहुंचे हैं। इस सम्मेलन के यह संक्षिप्त मुलाकात दोनों नेताओं के बीच हुई है। मोदी और अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार यूनुस की यह बैठक बांग्लादेश में पिछले साल शेख हसीना के तख्तापलट के बाद पहली बार हुई है। हालांकि लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी और यूनुस के बीच यह मुलाकात एक औपचारिक मुलाकात है, क्योंकि उनके बीच कोई बात या किन मुद्दों पर बात हुई है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आयी है। फिर भी यह संभावना जताई जा रही है कि यूनुस भारत के सामने हसीना के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठा सकते हैं, और मोदी हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा उठा सकते हैं। इस पहली  मुलाकात में दोनों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया था।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में बसेगा पहला हिंदू गांव, हिंदू राष्ट्र की ओर पहला कदम? हंगरी में पहले से बसा है हिंदू गांव