Modi Jharkhand Dhanbad: लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी आ रहे धनबाद, सिंदरी फर्टिलाइजर के अलावा बहुत कुछ देंगे पीएम

Modi Jharkhand Dhanbad, PM is coming to Dhanbad before Lok Sabha elections, PM will give a lot

Modi Jharkhand Dhanbad: दो बार धनबाद का दौरा टलने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 मार्च को धनबाद आ रहे हैं। पीएम मोदी का यह दौरा बेहद खास है। क्योंकि पीअम का यह दौरा लोकसभा चुनाव से पहले हो रहा है और इस दौरे पर पीएम धनबाद और आसपास के जिलों को कई बेशकीमती सौगातें भी देने वाले हैं। पीएम मोदी का झारखंड का यह दौरा चुनावी रणनीति को लेकर भी महत्वपूर्ण होने वाला है। प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में धनबाद महानगर, ग्रामीण और बोकारो जिला के जिलास्तरीय पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों, प्रभारियों, संयोजकों की बैठक होगी। इस बैठक में सांसद और विधायक भी मौजूद होंगे।

प्रधानमंत्री का दौरा पिछले तीन बार से अलग अलग कारणों से टलता रहा है। प्रधानमंत्री एक मार्च को धनबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री सिंदरी फर्टिलाइजर का भी उद्घाटन करेंगे। बीजेपी की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार सुबह साढ़े दस बजे पीएम उद्घाटन करेंगे और साढ़े 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।

सिंदरी फर्टिलाइजर की सौगात देने से पहले ही पीएम कुछ दिनों पहले यानी 26 फरवरी को रांची रेल मंडल और चक्रधरपुर रेलमंडल के विकास की  रूप रेखा रखेंगे। हटिया-बंडामुडा रेलखंड पर कुछ स्टेशनों के सौन्दर्यीकरण के साथ चक्रधरपुर रेलमंडल के 11 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन के तहत 1000 करोड़ की लागत से सौन्दर्यीकरण और विकास योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे।

चक्रधरपुर रेल मंडल पर जिन स्टेशनों का कायाकल्प होना है वे हैं- टाटानगर, बड़ाजामदा, बिमलगढ़, चाईबासा, चक्रधरपुर, डोंगवापोशी, गम्हरिया, जारोली, रायरंगपुर, पानपोश और सिनी स्टेशन। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 40 जगह पर विकास कार्यों की आधारशिला रखी जाएगी- जिनमें रोड अंडर ब्रिज, रेल ओवर ब्रिज, सब-वे निर्माण कार्य शामिल हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Rajya Sabha elections: कहीं छिन न जाये कांग्रेस कोटे का सांसद! धीरज, समीर को लेकर पार्टियों के मन में क्या?

Modi Jharkhand Dhanbad