Z आकार के टनेल का JK में पीएम ने किया उद्घाटन, सुरक्षा की High Level व्यवस्था से है लैस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में ‘जेड-मोड़ सुरंग’ का उद्घाटन किया। यह गगनगीर को सोनमर्ग से जोड़ती है।इस टनेल के शुरू हो जाने से श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच आवाजाही सालोभर आसान हो जायेगी। इस टनेल के निर्माण पर 2,700 करोड़ रुपये की लागत आयी है। उद्घाटन के वक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ राज्य के पहले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सुरंग का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की और सुरंग निर्माण में जुटे सभी इंजीनियरों और श्रमिकों को धन्यवाद दिया।

Z आकार होने के कारण नाम पड़ा जेड मोड़

इस सुरंग की खास बात यह है कि यह अंग्रेजी के अक्षर ‘Z’ की तरह है। इसीलिए इसे जेड-मोड़ सुरंग नाम दिया गया है। समुद्र तल से 8,650 फीट की ऊंचाई पर बनी ये सुरंग 6.5 किलोमीटर लंबी है। इस सुरंग से सोनमर्ग तक साल भर पर्यटक आ-जा सकेंगे। वर्तमान में भारी बर्फबारी के चलते करीब 4 महीने यहां सोनमर्ग जाने का रास्ता बंद रहता है।

सुरंग की प्रमुख खासियतें?

  • सुरंग में बेहतरीन वेंटिलेशन सिस्टम, अग्नि सुरक्षा प्रणाली और आपात स्थिति के लिए एस्केप सुविधा दी गयी है। सुरंग में कई क्रॉस गैलरी हैं, जिसका इस्तेमाल किसी दुर्घटना के दौरान किया जा सकता है।
  • परियोजना के तहत 8 मीटर चौड़ाई वाली एक मुख्य सुरंग, 7.5 मीटर चौड़ाई वाली एस्केप सुरंग, 8.3 मीटर चौड़ाई वाली वेंटिलेशन सुरंग, 110 मीटर और 270 मीटर लंबाई वाली 2 पुलिया और 30 मीटर लंबाई वाली एक छोटी पुलिया का निर्माण हुआ है।

जम्मू-कश्मीर आज विकास की नई गाथा लिख रहा – पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का जम्मू-कश्मीर आज विकास की नयी गाथा लिख रहा है। पहले के मुश्किल दिनों को पीछे छोड़कर हमारा कश्मीर अब फिर से धरती का स्वर्ग होने का पहचान वापस पा रहा है। इसके विकास से ही विकसित भारत का सपना साकार होगा।

पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर देश का मुकुट है। मैं चाहता हूं कि यह मुकुट और अधिक सुंदर और समृद्ध बने। विकसित भारत का सपना तब साकार होगा जब इसका मुकुट कश्मीर प्रगति के रत्नों से सजेगा।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: 8987790601 whatsapp नंबर याद रखें, वाहन चेकिंग में रांची ट्रैफिक पुलिस करे परेशान, तो आयेगा बड़े काम