प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना की शुरुआत हरी झंडी दिखा कर दी। गुजरात में यह मेट्रो रेल नेटवर्क का दूसरा चरण है। गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (जीएमआरसी) ने इसे गुजरात सरकार और भारत सरकार के सहयोग से विकसित किया है। पीएम मोदी ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ परियोजना का हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया।
इसके बाद उन्होंने युवाओं के साथ मेट्रो में सफर का आनन्द भी उठाया। इस दौरान भी इनके साथ गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी थे। पीएम ने 1 मेट्रो स्टेशन से गिफ्ट सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो में सफर किया। इस दौरान वह मेट्रो के अंदर युवाओं से बात करते हुए दिखे। उन्होंने लिखा कि अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण का उद्घाटन किया और युवाओं के साथ आज के कार्यक्रम के लिए रवाना हुआ।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: लगातार हो रही बारिश से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता चिंतित, पूर्वी सिंहभूम DC से की अपील