समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राजनीति

PM Free Ration Scheme: अगले 5 साल के लिए बढ़ाई गई 80 करोड़ गरीबों को राशन वाली योजना

image source : social media

PM Free Ration Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है. पी पीएम मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में घोषणा की कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार मुफ्त राशन योजना (PM Free Ration Scheme) को अगले पांच साल तक बढ़ाएगी. उन्होंने चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ में बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को फायदा होगा. प्रधानमंत्री का बयान ऐसे समय आया है जब अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं.

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैंने फैसला किया है कि बीजेपी सरकार देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन (PM Free Ration Scheme) देने की योजना को अगले 5 साल तक बढ़ाएगी.’ तो ऐसे में देश के गरीब परिवारों को फ्री राशन की सुविधा दिसंबर बाद भी मिलती रहेगी. बता दें कि पहले इस स्कीम को दिसंबर तक जारी रखा जाना था।

खाद्य सुरक्षा प्रदान करती है फ्री राशन योजना 

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PM-GKAY) की शुरुआत COVID-19 संकट के समय की गई थी. एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस योजना के तहत गरीबों, जरूरतमंदों और कमजोर परिवारों/लाभार्थियों को खाद्य सुरक्षा प्रदान (PM Free Ration Scheme) की गई है ताकि पर्याप्त खाद्यान्न की अनुपलब्धता के कारण उन्हें परेशानी न हो.2022 में एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘प्रभावी रूप से योजना के लाभार्थियों को सामान्य रूप से वितरित किए जाने वाले मासिक खाद्यान्न पात्रता की मात्रा दोगुनी कर दी है.’ बाद में, जनवरी 2023 में, मोदी कैबिनेट ने अंतोदय अन्न योजना (AAY) और प्राथमिक घरेलू (PHH) लाभार्थियों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए एक नई एकीकृत खाद्य सुरक्षा योजना को मंजूरी दी.नई योजना का नाम भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) रखा गया. सरकार ने कहा कि यह योजना 1 जनवरी, 2023 को लागू की गई थी, जिससे 80 करोड़ से अधिक गरीबों और सबसे गरीब लोगों को लाभ पहुंचाना है.

न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

 ये भी पढ़ें : IND vs SA World Cup 2023: साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ कौन सी चाल चलेगा भारत? क्या प्लेइंग 11 में होगा बड़ा बदलाव?