भारत छोड़ो आन्दोलन की वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने बदली अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल, यह खास अपील की

आज विश्व के अधिकांश देशों में World Indigenous Peoples Day (विश्व देशज निवासी दिवस) और भारत में आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है। भारत में आज का दिन स्वतंत्रता संग्राम के एक बड़े पड़ाव के रूप में भी याद किया जा रहा है। आज ही के दिन यानी 9 अगस्त, 1942 को महात्मा गांधी के आह्वान पर ‘अंग्रेजो भारत छोड़ो’ का नारा पूरे देश में गूंजने लगा था। इसी दिन को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ अकाउंट की प्रोफाइल फोटो बदलते हुए देशवासियों से खास अपील भी की है। पीएम ने डीपी से अपनी फोटो हटाकर देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की फोटो लगाई है। साथ करोड़ों देशवासियों के नाम संदेश भी दिया है। प्रधानमंत्री ने लोगों से एक बार फिर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में शामिल होने का आह्वान किया है। सोशल मीडिया पर पीएम ने लिखा, जैसे-जैसे इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस नजदीक आ रहा है, आइए फिर से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को एक यादगार जन आंदोलन बनाएं।

पीएम ने लोगों से यह भी अपील की कि देश के तिरंगे के सम्मान में जश्न मनाने में मेरे साथ शामिल हों। उन्होंने सभी देशवासियों से तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी https://hargartiranga.com पर शेयर करने को भी कहा। पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि भी अर्पित की। 78वें स्वतंत्रता दिवस से पहले बीजेपी 11 अगस्त से पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू करने जा रही है। बीजेपी कार्यकर्ता 11 अगस्त से 14 अगस्त तक तिरंगा यात्रा भी निकालेंगे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: ऐसी होती है मां! ‘वो भी हमारा ही लड़का है, अरशद की जीत पर बोलीं नीरज की मां, एशिया ने पेरिस में गाड़ा झंडा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *