PLFI Dinesh Gope Arrested: Dinesh Gope पीएलएफआई के प्रमुख सरगना दिनेश गोप (Dinesh Gope) को एनआईए कोर्ट में पेश किया गया है। झारखंड पुलिस ने पूछताछ के लिए 15 दिनों के रिमांड की मांग की थी. एनआईए कोर्ट ने 8 दिनों का रिमांड दिया है
बता दें कि गत दिनों एनआईए और झारखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में झारखंड के मोस्ट वांटेड 25 लाख के इनामी दिनेश गोप को गिरफ्तार कर लिया. दिनेश गोप (Dinesh Gope) उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का सुप्रीमो है. 30 लाख का इनामी नक्सली दिनेश गोप (Dinesh Gope) को कई सुरक्षा के बीच रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से बाहर लाया गया. बता दें कि दिनेश गोप की गिरफ्तारी नेपाल में हुई थी इसके बाद दिल्ली होते हुए रांची लाया गया है. एनआईए के द्वारा दिनेश गोप को गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ की जाएगी. इस दौरान कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. दिनेश गोप के ऊपर झारखंड पुलिस ने 25 लाख का इनाम घोषित किया था. वहीं एनआईए ने उसपर पांच लाख का इनाम घोषित कर रखा था.
मुठभेड़ में बचकर भाग निकलता था दिनेश गोप
पिछले एक साल में झारखंड पुलिस की पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते के साथ आधा दर्जन से अधिक बार मुठभेड़ हुई. लेकिन हर मुठभेड़ में दिनेश गोप बचकर भाग निकलता था. बता दें कि रांची से 35 किमी दूर खूंटी जिले के जरियागढ़ थाना क्षेत्र में लाप्पा मोहराटोली गांव है. वैसे तो यह गांव झारखंड के आम गांवों की तरह ही है. पर यह मोस्ट वांटेड पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप का गांव है. दर्जनों लोगों की हत्या का आरोपी दिनेश गोप लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. जिसे झारखंड और बिहार पुलिस के अलावा एनआईए भी खोज रही थी. पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के कई बड़े उग्रवादी पकड़े गये या फिर मारे गये. लेकिन दिनेश गोप को पकड़ना या फिर मार गिराना झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी.
ये भी पढ़ें : कहानी PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की: फौजी बनने की चाह रखने वाला ऐसे बन गया नक्सली
PLFI Dinesh Gope Arrested