न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
1 जुलाई, 2022 प्लास्टिक मुक्त भारत की तारीख तय हो चुकी है। इसका मतलब है, इससे पहले यानी 30 जून, 2022 तक चाहे उत्पादक हों, भंडारण करने वाले हों या आम उपयोगकर्ता सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद कर देना है। अभी से अगर इसकी आदत बना लें तो बेहतर है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने निर्देश जारी किया है, अपनी दैनिक दिनचर्या से प्लास्टिक को हमेशा के लिए अलविदा कहने की प्रक्रिया अभी से शुरू कर दें ताकि देश को 30 जून तक प्लास्टिक से पूरी तरह मुक्त किया जा सके।
चूंकि आगामी 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी लग जाएगी, इसलिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने ऐसे प्लास्टिक के उत्पादन, वितरण, भंडारण और इस्तेमाल से जुड़े सभी हितधारकों को नोटिस भेजकर अभी से पाबंदी की तैयारियों को पूरा कर लेने को कहा है।
2021 में केन्द्र जारी कर चुका है अधिसूचना
बता दें, केंद्र सरकार ने पिछले साल अगस्त में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन संशोधन नियम, 2021 के तहत इस प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की अधिसूचना जारी की थी और इस साल 1 जुलाई से यह प्रतिबंध लागू हो जायेगा। CPCB के मुताबिक नियम उल्लंघन करने पर प्लास्टिक का इस्तेमाल और स्टोर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीपीसीबी ने नोटिस में कहा है कि सभी उत्पादकों, स्टॉकिस्टों, खुदरा विक्रेताओं, दुकानदारों, ई-कॉमर्स कंपनियों, रेहड़ी-पटरी वालों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों को इसकी जानकारी देने की भी प्रक्रिया शुरू करनी होगी।
प्लास्टिक की ये चीजें जिन्हें हमें कहना है अलविदा
- प्लास्टिक और थर्मोकोल के कप-प्लेट
- प्लास्टिक चम्मच, स्ट्रॉ
- प्लास्टिक ईयर बर्ड स्टिक
- गुब्बारे में इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक स्टिक
- झंडे में इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक स्टिक
- प्लास्टिक कैंडी स्टिक
- आइसक्रीम स्टिक
- सजावट के लिए इस्तेमाल होने वाला थर्मोकोल
- मिठाई के लिए प्लास्टिक कवर
- निमंत्रण कार्ड वाला प्लास्टिक
- सिगरेट के पैकेट के ऊपर प्लास्टिक
- 100 माइक्रोन से नीचे का प्लास्टिक
- पीवीसी बैनर
यह भी पढ़ें: Fodder Scam: दोषी करार लालू यादव गये होटवार जेल, इलाज के लिए भेजे जायेंगे रिम्स